
भिलाई @ News-36. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ सरकार के पूरा मंत्री मंडल दुर्ग जिले प्रवास पर रहेंगे। स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उनके मंत्री मंडल के सदस्य पालिक भिलाई, नगर पालिक निगम रिसाली और नगर पालिका परिषद जामुल को 268 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें 249.57 करोड़ रूपए का लोकार्पण एवं 18.86 करोड़ रूपए का भूमिपूजन शामिल है।
@ News-36. सुबह से शाम तक 7 स्थानों पर कार्यक्रम
सात स्थानों पर होने वाले भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव,वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, वाणिज्यिक कर मंत्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार मौजूद रहेंगे। भिलाई निगम क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव करेंगे। विशेष अतिथि निगम सभापति पी श्याम सुंदर राव अंताव्यवसायी समिति की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष तुलसी साहू, लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य नीरज पाल होंगे।
रायपुर @ News-36.इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्न
भिलाई @ News-36. छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय कार्य
भिलाई.ग्राम पंचायत अकलवारा में 28 जनवरी गुरुवार से अखंड नवधा श्रीरामायण कथा सम्मेलन होगा। .ग्राम पंचायत अकलवारा में 28 जनवरी गुरुवार से अखंड नवधा श्रीरामायण कथा सम्मेलन अखंड श्रीरामायण पाठ का शुभार
भिलाई @ News-36.विधायक वैसालीनगर विद्यारतन भसीन की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिक रामायण चौरसिया ने वार्ड-7 शिवाजी नगर में सार्वजनिक मंच का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक भसीन ने कहा
हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था, इंडिया गेट जाने वाले सभी रास्ते बंद
नई दिल्ली @ News-36.गणतंत्र दिवस(Republice Day) पर दिल्ली के विभिन्न स्थानों सहित लाल किल