
भिलाई @ News-36. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाई जाने वाली युवा दिवस दुर्ग जिले के नगरीय निकायों के लिए बेहद खास होने जा रहा है। 12 जनवरी को भिलाई के सेक्टर -5 में 25 फीट ऊंची सरदार भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। गन मेटल से बनी यह भव्य प्रतिमा देश में सरदार भगत सिंह की सबसे ऊंची प्रतिमा है। रिसाली और भिलाई में अमृत मिशन की योजनाओं का आगाज होगा। इन योजनाओं के माध्यम से हजारों हितग्राहियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस मौके पर रिसाली नगर निगम के कार्यालय का भी शुभारंभ होने जा रहा है। रिसाली निगम में इस मौके पर मुख्यमंत्री 12 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं एक करोड़ 59 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। जामुल में महाविद्यालय भवन की आधारशिला भी मुख्यमंत्री के हाथों रखा जाएगा। अमृत मिशन जल आवर्धन योजना फेज-2 के अंतर्गत नेहरू नगर भिलाई में दो स्थानों पर निर्मित 72 एमएलडी फिल्टर प्लांट, गौतम नगर सहित अन्य टंकियों का लोकार्पण किया जाएगा।
@ News-36. भव्य होगा समारोह
शहीद पार्क और सरदार भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम भव्य होगा। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए खास तैयारियां प्रशासन द्वारा की गई है। शहीद पार्क की गरिमा के मुताबिक अनावरण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। इस अवसर पर सरदार भगत सिंह के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो भी किया जाएगा। यह शो लेजर के माध्यम से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह लाइट एंड साउंड शो दिल्ली में लाल किले में होने वाले लाइट एंड साउंड शो की तर्ज पर तैयार किया गया है। सरदार भगत सिंह की धरोहर अगली पीढ़ी तक हस्तांतरित करने में यह शो महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
@ News-36.सेक्टर-1 गार्डन का लोकार्पण और प्रदर्शनी
भिलाई में सेक्टर वन में गार्डन का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। इसके साथ ही वे इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। प्रदर्शनी में भिलाई निगम में हुए महत्वपूर्ण विकास कार्यों की झांकी दिखाई गई है।
मुख्य कार्यक्रम कला मंदिर सिविक सेंटर में
मुख्य कार्यक्रम कला मंदिर सिविक सेंटर में होगा। जहां मुख्यमंत्री राजीव गांधी आश्रय योजना और मुख्यमंत्री आबादी पट्टा के हितग्राहियों को पट्टा वितरण करेंगे।
रिसाली में भी हितग्राहियों को करेंगे पट्टा वितरण- रिसाली निगम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हितग्राहियों को पट्टा वितरित करेंगे। रिसाली में एक करोड़ सात लाख रुपए की लागत से बने मांगलिक भवन का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे। अमृत मिशन की योजनाओं का लोकार्पण भी होगा।
रायपुर @ News-36.इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्न
भिलाई @ News-36. छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय कार्य
भिलाई.ग्राम पंचायत अकलवारा में 28 जनवरी गुरुवार से अखंड नवधा श्रीरामायण कथा सम्मेलन होगा। .ग्राम पंचायत अकलवारा में 28 जनवरी गुरुवार से अखंड नवधा श्रीरामायण कथा सम्मेलन अखंड श्रीरामायण पाठ का शुभार
भिलाई @ News-36.विधायक वैसालीनगर विद्यारतन भसीन की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिक रामायण चौरसिया ने वार्ड-7 शिवाजी नगर में सार्वजनिक मंच का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक भसीन ने कहा
हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था, इंडिया गेट जाने वाले सभी रास्ते बंद
नई दिल्ली @ News-36.गणतंत्र दिवस(Republice Day) पर दिल्ली के विभिन्न स्थानों सहित लाल किल