
भिलाई @ News-36. स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगर पालिक भिलाई, नगर पालिक निगम रिसाली और नगर पालिका परिषद जामुल को 268 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनें विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें 249.57 करोड़ रूपए का लोकार्पण एवं 18.86 करोड़ रूपए का भूमिपूजन शामिल है।
@ News-36.सुबह- 11.55 बजे रिसाली
मुख्यमंत्री बघेल हेली काप्टर से सुबह 11.55 बजे नव गठित नगर पालिक रिसाली पहुंचेगे। जहां नगर पालिक निगम रिसाली का नवीन कार्यालय भवन का शुभारंभ करेंगे। रिसाली बस्ती, रुआबांधा, नेवई, टंकी मरोदा, जोरातराई, पुरैना, डुंडेरा के हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गंत पट्टों का वितरण करेंगे।रिसाली सेक्टर में अमृत मिशन के तहत 12.74 करोड़ की लागत से निर्मित 6 एमएलडी फिल्टर प्लांट और टंकी लोकार्पण एवं 1.59 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
@ News-36.1.30 बजे नगर पालिका परिषद जामुल
जामुल में 23.46 करोड़ रुपए की लागत से जल आवर्धन योजना का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही जामुल में 4.66 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन करेंगे। राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गंत पट्टों का वितरण करेंगे।
@ News-36.3 बजे नगर पालिक भिलाई
नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड-16 जवाहर नगर कुरुद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधन ईकाई (आरआरएनएमयू) के भवन का लोकार्पण करेंगे।
@ News-36.3.20 बजे आईटीआई ग्राउंड खुर्सीपार
आईटीआई ग्राउंड खुर्सीपार में अमृत मिशन जल आवर्धन फेज-11 के अंतर्गत निर्मित टंकी का शुभारंभ करेंगे। सभा होगी।
@ News-36.4.30 बजे स्वामी जी की प्रतिमा का अनावरण
सेक्टर-1 में पावर हाउस रेलवे स्टेशन के सामने नव निर्मित उद्यान में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। नगर पालिक निगम भिलाई की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। निगम पालिक निगम भिलाई के जनसंपर्क विभाग ने विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई है।
@ News-36.5.00 बजे कला मंदिर सिविक सेंटर
कला मंदिर सिविक सेंटर पहुंचेगे। जहां राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत पट्टों का वितरण और सिविक सेंटर मार्केट क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
@ News-36.5.40 शहीद पार्क सेक्टर-5
मुख्यमंत्री सेक्टर 5 में शहीद पार्क में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह देश की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। इसकी ऊंचाई 25 फीट 10 ईंच है। प्रख्यात मूर्तिकार जेएम नेलसन ने प्रतिमा बनाई है। प्रतिमा गन से बनाई गई है। 9 टन वजनी है। शहीद पार्क की विशेषता है कि यहां पर छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद देशभर में शहीद हुए 1270 अमर जवानों के नाम श्रद्धांजलि स्वरूप अंकित किए गए है। इस उद्यान में सुंदर लैण्ड स्केपिंग, म्यूजिकल फाउंटेन, जिम की सुविधा है। रीडिंग जोन बनाया गया है।
रायपुर @ News-36.इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्न
भिलाई @ News-36. छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय कार्य
भिलाई.ग्राम पंचायत अकलवारा में 28 जनवरी गुरुवार से अखंड नवधा श्रीरामायण कथा सम्मेलन होगा। .ग्राम पंचायत अकलवारा में 28 जनवरी गुरुवार से अखंड नवधा श्रीरामायण कथा सम्मेलन अखंड श्रीरामायण पाठ का शुभार
भिलाई @ News-36.विधायक वैसालीनगर विद्यारतन भसीन की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिक रामायण चौरसिया ने वार्ड-7 शिवाजी नगर में सार्वजनिक मंच का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक भसीन ने कहा
हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था, इंडिया गेट जाने वाले सभी रास्ते बंद
नई दिल्ली @ News-36.गणतंत्र दिवस(Republice Day) पर दिल्ली के विभिन्न स्थानों सहित लाल किल