
रायपुर. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव योजना की शुरुआत की है। दाई-दीदी चलित चिकित्सालय के माध्यम से स्तन कैंसर की घर पहुंंच कर मुफ्त में जांच कराने का निर्णय लिया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने हरी झंडी दिखाकर दाई-दीदी चलित चिकित्सालय को शहरी क्षेत्र के लिए रवाना किया।
मोबाइल क्लीनिक में ही रूटीन चेकअप कराया।
महिला चिकित्सक करेंगे इलाज
दाई-दीदी स्पेशल क्लीनिक अपनी तरह की अनूठी क्लीनिक है। इसे महिलाओं की सुविधा के अनुसार ही डिजाइन करवाया गया है। इस यूनिट में केवल महिला चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन और नर्स की ड्यूटी करेंगे। ताकि महिलाओं को परामर्श लेने में किसी भी प्रकार से संकोच न हो। महिलाएं और बच्चियां अपनी समस्या को लेकर बेझिझक साक्षा कर सके। उनकी शिकायत पर चिकित्सकों की टीम जांच व उपचार करेंगे। स्व स्तन जांच का मौके पर प्रशिक्षण भी देंगे। इसके लिए मोबाइल यूनिट में जांच कक्ष है। जहां काउंसलर महिलाओं को परिवार नियोजन के साधन, कॉपर-टी निवेशन, आपातकालीन पिल्स की उपलब्धता, गर्भनिरोधक गोलियां, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, परिवार नियोजन परामर्श, एसटीडी परामर्श देंगी।
संचालन मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत
इस क्लीनिक का संचालन मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश के तीन बड़े नगर पालिक निगम रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर में महिलाओं के लिए एक-एक दाई-दीदी क्लीनिक शुरू की जा रही है। इस क्लीनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ महिला चिकित्सक द्वारा स्तन कैंसर की जांच, हितग्राहियों को स्व स्तन जांच का प्रशिक्षण, गर्भवती महिलाओं की नियमित एवं विशेष जांच आदि की अतिरिक्त सुविधा होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शहरों में स्थित आंगनबाड़ी के निकट पूर्व निर्धारित दिवसों में यह क्लीनिक स्लम क्षेत्र में लगाया जाएगा। इस क्लीनिक के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं, बच्चों आदि के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न हितग्राहीमूलक परियोजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
रायपुर @ News-36.इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्न
भिलाई @ News-36. छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय कार्य
भिलाई.ग्राम पंचायत अकलवारा में 28 जनवरी गुरुवार से अखंड नवधा श्रीरामायण कथा सम्मेलन होगा। .ग्राम पंचायत अकलवारा में 28 जनवरी गुरुवार से अखंड नवधा श्रीरामायण कथा सम्मेलन अखंड श्रीरामायण पाठ का शुभार
भिलाई @ News-36.विधायक वैसालीनगर विद्यारतन भसीन की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिक रामायण चौरसिया ने वार्ड-7 शिवाजी नगर में सार्वजनिक मंच का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक भसीन ने कहा
हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था, इंडिया गेट जाने वाले सभी रास्ते बंद
नई दिल्ली @ News-36.गणतंत्र दिवस(Republice Day) पर दिल्ली के विभिन्न स्थानों सहित लाल किल