
मुख्यमंत्री ने 30 विभूतियों सहित तीन स्थानों को राज्य अलंकरण से किया विभूषित
भिलाई.छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर संगीत कला, खेल, महिला उत्थान, सहकारिता,सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता करने वाले दानवीर, सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक क्षेत्र में अभिनव प्रयत्न करने वाले, आयुर्वेद चिकित्सा, कृषि, आदिवासियों की सेवा और उत्थान, पत्रकारिता सहित अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 30विभूतियों और तीन संस्थानों को राज्य अलंकरण से नवाजा गया। छत्तीगढ़ राज्य स्थापना के 20वां दिवस पर मुख्यमंत्री निवास में अलंकरण समारोह हुआ। जहां राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके की वर्चुअल उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य अलंकरण से विभूषित किया।
इन हाउस हुआ राज्योत्सव
इस बार राज्योत्सव समारोह सार्वजनिक रूप से नहीं हुआ। कोरोना संक्रमण की वजह से राज्योत्सव इन हाउस हुआ। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सरकार के केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अनिला भेडिय़ा, प्रेम साय सिंह, संसदीय सचिव, विधायक के शामिल हुए।
राज्य अलंकरण से इन्हें किया विभूषित
1.सम्मान-शहीद वीर नारायण सिंह
ग्रहिता के नाम- रूपसाय नेताम सरईटोला धमतरी
उल्लेखनीय कार्य- 500 बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग, आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए झांकी के माध्यम से प्रचार-प्रसार।
2.सम्मान-यति यतनलाल
ग्रहिता के नाम- बढ़ते कदम रायपुर,
उल्लेखनीय कार्य- अहिंसा और गौ रक्षा, ग्राम मुरेठी में मंदिर-हसौद में घायल एवं बीमार गायों को गौशाला लाकर का उपचार और देखभाल की व्यवस्था किया।
3.सम्मान-गुंडाधूर
ग्रहिता के नाम- आकर्षी कश्यप दुर्ग
उल्लेखनीय कार्य-बैडमिंटन खेल में पोखरा, नेपाल में 2019 में हुए साउथ एरिश्यन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
4.सम्मान-मिनीमाता
ग्रहिता के नाम- शहाना कुरैशी दुर्ग
उल्लेखनीय कार्य- महिला उत्थान और जन जागृति।
5.सम्मान- प्यारेलाल चंद्राकर सम्मान
ग्रहिता के नाम- बैजनाथ चंद्राकर
उल्लेखनीय कार्य-सहकारिता जिला सहकारी बैंक
6.सम्मान-स्व हाजी हसन अली
ग्रहिता के नाम-हनीफ नजमी धमतरी
उल्लेखनीय कार्य- उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार।
7.सम्मान-महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव
ग्रहिता के नाम-यर्वज्ञ मरकाम, बिलासपुर
उल्लेखनीय कार्य- राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित किया।
8.सम्मान- पंडित रविशंकर शुक्ल
ग्रहिता के नाम- आचार्य रमेन्द्रनाथ मिश्र
उल्लेखनीय कार्य-सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा एवं इतिहास के क्षेत्र में अभिनव शोध।
9.सम्मान- पंडित सुंदर लाल शर्मा
ग्रहिता के नाम-जीवननाथ मिश्र
उल्लेखनीय कार्य- राज्य के साहित्यिक पुरोधाओं एवं अंबिकापुर-सरगुजा अंचल की विशेष पिछड़ी जनजाति पर शोध-लेखन, संपादन ।
10.सम्मान- चक्रधर
ग्रहिता के नाम-डॉ.भारती बंधु रायपुर
उल्लेखनीय कार्य-कबीर गायन, संगीत एवं कला ।
11.सम्मान- दाउ मंदराजी
ग्रहिता के नाम-शिवकुमार दीपक और रूपसाय सलाम रेमावंड नारायणपुर
उल्लेखनीय कार्य- लोककला, नृत्य, संगीत और शिल्प।
12.सम्मान- डॉ खूबचंद बघेल
ग्रहिता के नाम-एनेश्वर वर्मा पारागांव खुर्द राजनांदगांव
उल्लेखनीय कार्य- उन्नत खेती, तकनीकी विधि से पशुपालन तथा उद्यानिकी फसलों के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना।
13.सम्मान- अखिल भारतीय महाराज अग्रसेन
ग्रहिता के नाम-रामअवतार अग्रवाल
उल्लेखनीय कार्य- सामाजिक समरसता,
14.सम्मान- भगवान धनवंतरी
ग्रहिता के नाम-गौतमचंद जैैन रायपुर
उल्लेखनीय कार्य- आयुर्वेद चिकित्सा
15.सम्मान- बिलासा बाई केंवटीन
ग्रहिता के नाम-गौरव सलूजा रायगढ़
उल्लेखनीय कार्य- मछली पालन
16.सम्मान- डॉ भंवर सिंह पोर्ते
ग्रहिता के नाम-शंभू शक्ति
उल्लेखनीय कार्य- आदिवासियों की सेवा और उत्थान
17.सम्मान- पंडित लखनलाल मिश्र
ग्रहिता के नाम-दिव्या शर्मा, रायपुर
उल्लेखनीय कार्य- अपराध अनुसंधान
18.सम्मान-महाराजा रामनुज प्रताप सिंहदेव
ग्रहिता के नाम-हरिश मित्तल अंबुजा सीमेंस्ट लिमिटेड बलौदाबाजार
उल्लेखनीय कार्य- प्रौद्योगिकी और आधुनिक उपकरण का इस्तेमाल
19.सम्मान- .चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार
ग्रहिता के नाम-ब्रह्मवीर सिंह, संपादक, हरिभूमि रायपुर
ग्रहिता के नाम- ममता लांजेवार, रिपोर्टर- इलेक्ट्रानिक मीडिया,
20.सम्मान-संस्कृत भाषा सम्मान
ग्रहिता के नाम-कुमुद कान्हें
उल्लेखनीय कार्य-संस्कृत भाषा
21.सम्मान-बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल
ग्रहिता के नाम- डॉ. विनोद चोपड़ा और डॉ निर्मल शुक्ला (2018-19 सयुंक्त रूप से)
उल्लेखनीय कार्य- डॉ. चोपड़ा ने बीएसपी में सुरक्षित भविष्य और डॉ. शुक्ला को विधि शैक्षणिक क्षेत्र में प्रशासन और अकादमिक लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया।
22.सम्मान-राजराजेश्वरी करूणामाता हाथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार
ग्रहिता के नाम- कृष्ण कुमार देवांगन बिलार्ईगढ़ और मनहरण देवांगन चंद्रपुर
उल्लेखनीय कार्य- काटन साड़ी की विशिष्ट बुनाई
23.सम्मान-बिसाहूदास महंत
ग्रहिता के नाम- राजेन्द्र देवांगन, राजेश देवांगन, विरेन्द्र देवांगन और राजेश देवांगन चंद्रपुर जांजगीर-चांपा
उल्लेखनीय कार्य- कोसा वस्त्र की बुनाई एवं साड़ी पर डायमंड डिजाइन ।
24.सम्मान- पंडित माधवराव स्प्रे
ग्रहिता के नाम-राजेन्द्र धोड़पकर
उल्लेखनीय कार्य- पत्रकारिता के क्षेत्र में रचनात्मक लेखन
25.सम्मान-महाराजा रामनुज प्रताप सिंहदेव
ग्रहिता के नाम-हरीश मित्तल
उल्लेखनीय कार्य- एनटीपीसी लारा रायगढ़ को श्रमिकों की सुरक्षा ।
रायपुर @ News-36.इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्न
भिलाई @ News-36. छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय कार्य
भिलाई.ग्राम पंचायत अकलवारा में 28 जनवरी गुरुवार से अखंड नवधा श्रीरामायण कथा सम्मेलन होगा। .ग्राम पंचायत अकलवारा में 28 जनवरी गुरुवार से अखंड नवधा श्रीरामायण कथा सम्मेलन अखंड श्रीरामायण पाठ का शुभार
भिलाई @ News-36.विधायक वैसालीनगर विद्यारतन भसीन की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिक रामायण चौरसिया ने वार्ड-7 शिवाजी नगर में सार्वजनिक मंच का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक भसीन ने कहा
हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था, इंडिया गेट जाने वाले सभी रास्ते बंद
नई दिल्ली @ News-36.गणतंत्र दिवस(Republice Day) पर दिल्ली के विभिन्न स्थानों सहित लाल किल