
दुर्ग @ News-36. पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम, दुर्ग में 3 से 12 मार्च तक थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कर्नल एस रमेश सेना मेडल डायरेक्टर आर्मी रिक्रूटमेंट रायपुर ने पत्रकारवार्ता में हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि थल सेना भर्ती रैली का आयोजन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। इसलिए परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की अफ वाहों पर ध्यान न दें।
@ News-36. दिक्कत होने पर इस नंबर पर करें संपर्क
प्रेस कांफ्रें स में कलेक्टर ने थल सेना भर्ती रैली के संबंध में पूछताछ के लिए जिला रोजगार कार्यालय मालवीय नगर दुर्ग में कंट्रोल रूम की स्थापना किया है। जिला रोजगार कार्यालय मालवीय नगर दुर्ग में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 0788-2320001 यह 24 घंटे संचालित रहेगा। अभ्यर्थी को उपस्थिति दिनांक की सूचना भेजी जा चुकी है, वे नियत दिनांक को रात्रि 12:00 बजे अपनी भर्ती स्थल उपस्थिति देंगे।
@ News-36. स्थल पर सभी व्यवस्था
अभ्यर्थियों के लिए भर्ती स्थल पर नोटरी एवं फोटोग्राफर की (सशुल्क) व्यवस्था रहेगी। भर्ती स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। थल सेना भर्ती रैली में छत्तीसगढ़ के 28 जिलों से प्रतिदिन लगभग 5000 अभ्यर्थी उपस्थित होंगे। उपस्थित होने वाले जरूरतमंद अभ्यर्थियों के लिए आवास एवं भोजन की वैकल्पिक व्यवस्था दुर्ग शहर के 11 स्कूलों एवं रैन बसेरा में की गई है। बस स्टैंड एवं रेल्वे स्टेशन से आने जाने के लिए सिटी बस की व्यवस्था की गई है। भर्ती रैली के दौरान चिकित्सक एवं एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
48 घंटे पहले का कोविड-१९ टेस्ट रिपोर्ट
थल सेना भर्ती रैली हेतु पंडित रविशंकर स्टेडियम में बेरिकेटिंग, टेण्ट, पंडाल लगाने का कार्य किया जा रहा है। बस स्टैंड एवं रेल्वे स्टेशन में पूछताछ केन्द्र स्थापित किया गया है। अभ्यर्थियों के लिए रैली स्थल के बाहर न्यूनतम दर पर भोजन की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थियों को 48 घंटे पूर्व का कोविड-19 फ्री, एसिम्पटमेटिक सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा। दुर्ग जिले के वेबसाईट कनतहण्हवअण्पद से समस्त जानकारी उपलब्ध हो सकती है। अभ्यर्थियों के लिए रैली स्थल पर चलित शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है।
@ News-36. यहां ठहरने की व्यवस्था
रैन बसेरा बस स्टैंड दुर्ग, रैन बसेरा शासकीय जिला अस्पताला के पास दुर्ग, खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर दुर्ग, नेशनल स्कूल पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के पास, शासकीय जेआरडी विद्यालय गांधी चौक, सरस्वती शिशु मंदिर कसारीडीह, विद्यापीठ विद्यालय, शासकीय आदर्श कन्या विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विश्वदीप स्कूल जेल रोड, महात्मा गांधी स्कूल इंदिरा मार्केट दुर्ग।
भिलाई @ News-36.हाईटेक हास्पिटल प्रबंधन की व्यवस्था से नाराज युवाओं ने देर रात हास्पिटल के अंदर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने युवाओं ने न केवल अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, बल्क
रायपुर @ News-36. वीआईपी रोड पर रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों को गंभीर चोटे आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक
भोपाल @ News-36.मध्यप्रदेश के शहडोल में उस वक्त हड़कंप मच गया गया, जब यहां ऑक्सीजन की कमी से 12 कोविड मरीजों की मौत हो गई। यह घटना शहडोल मेडिकल कॉलेज में हुई। इसके अलावा अन्य वजहों से 10 और कोविड म
भिलाई @ News-36. भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन शिकायत के एक माह बाद भी टाउनशिप और रिसाली सेक्टर की पेयजल सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर पाया। टाउनशिप क्षेत्र के आवासों में आज तो पिछले दिनों की त
रायपुर @ news-36. प्रदेश मेें रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसके लिए की गई निविदा सफल रही है। और संबंधित कंपनी द्वारा अगले तीन सप्ता
भिलाई @ News-36. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कोविड के रोकथाम को लेकर बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दास गुप्ता के साथ वर्चुअल मीटिंग की। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए उन्हें पंडित जवाहरलाल नेहरू स्