
भिलाई. पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा में कार्यरत पंप ऑपरेटर भुलुराम साहू को दाऊ वासुदेव चन्द्राकर स्मृति कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के प्रोफेसर्स एवं कर्मचारियों ने सम्मान पूर्वक विदाई दी। कुलपति डॉ.एन.पी. दक्षिणकर एवं कुलसचिव डॉ.पी.के. मरकाम ने भुलुराम साहू को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और नकदीकरण की राशि का चेक प्रदान किया। उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ एवं कुशल जीवन की कामना की। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी ने भुलुराम साहू को मेहनती,ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी बताया। उनकी सेवाओं को याद करते हुए कुछ प्रोफेसर्स भावुक भी हो गए थे।
भुलुराम साहू जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत सरकंडा फार्म बिलासपुर में पंप ऑपरेटर के पद पर 19 अगस्त 1985 से 25 नवंबर 1991 तक कार्यरत रहे। फिर पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में 26 नवंबर 1991 से पंप चालक के पद पर वर्क सेक्शन में पदस्थ रहे। विदाई समारोह कार्य शाखा प्रभारी/विभागाध्यक्ष डॉ.के. एम. कोले, निदेशक शिक्षण डॉ. एस.पी. इंगोले, निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ. ओ.पी. मिश्रा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुशोवन रॉय, डॉ. केशब दास, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी वित्त डॉ.एम.के.अवस्थी, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संजय शाक्य, उप कुलसचिव डॉ.एम.के.गेंदले, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. अनिल पटियाल, डॉ. ओसामा कलीम, उप अभियंता हिमालय थवानी, डॉ.ओ.पी.दीनानी, कर्मचारी कृपाराम सोनकर, टिकेश्वर देशमुख, देबाशीष मजूमदार, श्री राम गोपाल शर्मा, मदन लाल देशमुख, अनिल तिवारी, अरुण कुशवाहा, टीकम साहू, हितेश टेमभेकर,अविनाश तिवारी, कल्याणी राजपूत, धर्मेंद्र साहू सहित अन्य मौजूद रहे।
रायपुर @ News-36.इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्न
भिलाई @ News-36. छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय कार्य
भिलाई.ग्राम पंचायत अकलवारा में 28 जनवरी गुरुवार से अखंड नवधा श्रीरामायण कथा सम्मेलन होगा। .ग्राम पंचायत अकलवारा में 28 जनवरी गुरुवार से अखंड नवधा श्रीरामायण कथा सम्मेलन अखंड श्रीरामायण पाठ का शुभार
भिलाई @ News-36.विधायक वैसालीनगर विद्यारतन भसीन की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिक रामायण चौरसिया ने वार्ड-7 शिवाजी नगर में सार्वजनिक मंच का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक भसीन ने कहा
हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था, इंडिया गेट जाने वाले सभी रास्ते बंद
नई दिल्ली @ News-36.गणतंत्र दिवस(Republice Day) पर दिल्ली के विभिन्न स्थानों सहित लाल किल