
जगदलपुर. अपराधी कितना शातिर ही क्यों न हो। वह पुलिस की शिंकजों में फंस ही जाता है। उन्हें जेल की हवा खानी ही पड़ती है। ऐसी ही ताजा मामला बस्तर जगदलपुर में सामने आया है। जहंा चार आरोपियों ने पैसों की लालच में बर्तन व्यापारी संतोष जैन की हत्या कर दिया। शातिर अपराधियों ने व्यापारी जैन के परिवार से पैसे लुटकर फरार होने की योजना बनाई थी, लेकिन जगदलपुर पुलिस की मुस्तैदी ने तीन दिनों के अंदर व्यापारी जैन का अपहरण और हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया। चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीधक ओपी शर्मा ने 4 नवंबर को इस मामले का खुलासा किया। पत्रकारवार्ता में बताया कि बर्तन व्यापारी संतोष जैन का अपहरण की साजिश उनके दोस्तों ने रची। अपहरण के बाद 10 लाख की फिरौती लेने के बाद व्यापारी की हत्या कर दिया। जैन की हत्या में संतोषी वार्ड के रहने वाले उमेश यादव शांति नगर निवासी गुडडा उर्फ भरत सोनी, नियानार निवासी आजमन सेठिया, गीदम नाका निवासी जैकी उर्फ जय प्रकाश शामिल थे।
कॉल डिटेल से खुल गया राज
पुलिस ने बताया कि व्यापारी जैन को 25 अक्टूबर को उमेश यादव व अन्य ने फोन कर बताया था कि उनके पास लगभग दो किलो सोना है। जिसे वह सस्ते दाम में बेचना चाहते हैं। व्यापारी जैन पहले से उनको जानते थे। इसलिए वह उनके झांसे में आ गया। अकेले की बस स्टैंड चला गया। यहां पहुंचने पर आरोपियों ने जैन को बताया कि सोना नियानार में आजमन सेठिया के घर में है। जब संतोष नियानार सेठिया के घर पहुंचा तो चारों ने उसे अगवा कर लिया। कुछ समय के बाद संतोष के फोन नंबर से परिवार के सदस्यों को फोन कर 10 लाख रूपए से ज्यादा रकम की मांग की। 26 अक्टूबर को परिवार वालों ने पैसे भी दिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने जैन की हत्या कर दिया।
रायपुर @ News-36.इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्न
भिलाई @ News-36. छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय कार्य
भिलाई.ग्राम पंचायत अकलवारा में 28 जनवरी गुरुवार से अखंड नवधा श्रीरामायण कथा सम्मेलन होगा। .ग्राम पंचायत अकलवारा में 28 जनवरी गुरुवार से अखंड नवधा श्रीरामायण कथा सम्मेलन अखंड श्रीरामायण पाठ का शुभार
भिलाई @ News-36.विधायक वैसालीनगर विद्यारतन भसीन की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिक रामायण चौरसिया ने वार्ड-7 शिवाजी नगर में सार्वजनिक मंच का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक भसीन ने कहा
हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था, इंडिया गेट जाने वाले सभी रास्ते बंद
नई दिल्ली @ News-36.गणतंत्र दिवस(Republice Day) पर दिल्ली के विभिन्न स्थानों सहित लाल किल