- समाज के पदाधिकारियों की मौजूदगी में आईजी विवेकानंद सिन्हा ने किया शुभारंभ
- आवश्यकतानुसार 75 बेड तक किया जाएगा विस्तार
- ऑक्सीजन बेड की सुविधाएं उपलब्ध
- आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया शुभारंभz
दुर्ग. नर सेवा ही नारायण सेवा को ध्येय मानने वाले अग्रवाल समाज ने जनसेवा की एक और मिशाल पेश की है। आज, जब दुर्ग-भिलाई के रहवासी कोरोना महामारी के दौर में लाइफ-लाइन (ऑक्सीजन बेड) के लिए संघर्ष कर रहें हैं और ऐसे समय में अग्रवाल ने ऑक्सीजन बेड के साथ कोविड केयर सेंटर शुरू कर कोविड के मरीजों को बड़ी राहत और जल्द स्वास्थ्य लाभ देने का नेक कार्य प्रारंभ किया है। इस पुण्य कार्य के लिए दुर्ग-भिलाई सहित जिले का हर नागरिक, अग्रवाल समाज का ऋणी और आभारी रहेगा।
कोविड केयर सेंटर अग्रवाल समाज के सेक्टर-6 भिलाई स्थित भवन में संचालित होगा। इस सेंटर का आईजी विवेकानंद सिन्हा ने आज शुभांरभ करते हुए कहा कि इससे कोविड के मरीजों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। समाज का यह कार्य प्रशंसनीय है। कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कोविड केयर सेंटर में 21 बेड होने की जानकारी दी। सभी में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होने की बात कही। वहीं समाज के पदाधिकारियों ने इसे 75 बिस्तर तक ले जाने की योजना के बारे में बताया। मरीजों की देखभाल के लिए चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ की शेड्यूल में ड्यूटी की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री का आग्रह, सक्षम लोग दिल खोलकर करें सहयोग
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ही सामाजिक संगठनों से मानव सेवा के कार्य में सरकार का आर्थिक और भौतिक रूप से सहयोग का आग्रह किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने सक्षम लोगों से दरिद्र नारायण (फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले) और निचले तबके लोगों के लिए दो वक्त का भोजन की व्यवस्था करने का आग्रह किया है