भिलाई @news-36.विश्व साइकिल दिवस पर भिलाई की संस्था उड़ान एक मंजिल की महिलाओं ने साइकिल चलाकर लोगों को अच्छे स्वास्थ्य का संदेश दिया। संस्था की अध्यक्ष अंजू साहू का कहना है कि अच्छे स्वास्थ्य लिए एक्सरसाइज जरूरी है और साइकलिंग सबसे बेहतर एक्सरसाइज है। दानेश्वरी साहू, जया रेड्डी, ललिता साहू, हेमा साहू, जया मेहला, अर्चना, आकांक्षा, सरिता, ईशा, सुुशीला ने साइकिल चलाकर लोगों को भी साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया।
उड़ान एक मंजिल की महिलाओं ने चलाई साइकिल
Advertisement only