केन्द्र सरकार बड़ा फैसला, 1 मई से 18 से 45 साल के लोगों को लगाया जाएगा टीका

2944
Advertisement only

नई दिल्ली @ News-36. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री ने फार्मा कंपनी के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के बाद कहा कि 1 मई से 18 साल से 45 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने वैक्सीन की सप्लाई को लेकर कहा कि राज्य सरकार चाहें तो सीधे निर्माता कंपनियों से वैक्सीन खरीद सकती हैं।
देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार जारी है। देश में आज 2.74 लाख नए कोरोना मरीज मिले और 1619 की जान चली गई। लगातार संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते देश भर की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है। कोरोना संक्रमण के कहर से बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के डॉक्टर से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत की। पीएम मोदी ने डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों द्वारा महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें पहली लहर की तरह ही दूसरी लहर पर भी काबू पाना है। डॉक्टर टीकाकरण व महामारी को लेकर समाज में परिवर्तनकारी भूमिका निभााएं।

Previous articleध्यान दें : कोरोना का वार, 20-40 आयु वर्ग वाले सबसे ज्यादा पड़ रहे हैं बीमार
Next articleकेन्द्र सरकार बड़ा फैसला, 1 मई से 18 से 45 साल के लोगों को लगाया जाएगा टीका