HomeEntertainmentबालीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्म निर्देशक के साथ लिए सात फेरे

बालीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्म निर्देशक के साथ लिए सात फेरे

नई दिल्ली @ news-36.बालीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शादी संपन्न होने का एलान कर सबको चौंका दिया। अभिनेत्री यामी ने शुक्रवार को गोहर की वादियों में फिल्म निर्देशक आदित्य धर के साथ सात फेरे लिए। बिलासपुर निवासी यामी गौतम ने गोहर उमपंडल के न्योरी गांव स्थित अपने फार्म हाउस में कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए शादी की। वर पक्ष की ओर से आदित्य धर के साथ उनके माता-पिता व भाई-भाभी शामिल हुए।शादी पूर्णतया हिमाचली रीति-रिवाज से संपन्न हुई।
इस तस्वीर के साथ यामी ने कैप्शन की शुरुआत कुछ यूं की, ‘तुम्हारे प्रकाश में, मैं प्यार करना सीखता हूं। अपने परिवारों के आशीर्वाद से आज हमने एक निजी कार्यक्रम में शादी कर ली। निजता के लिए हमारी शादी में सिर्फ करीबी ही मौजूद रहे। अब जबकि हम प्यार और दोस्ती के सफर पर चल पड़े हैं, हमें आपकी दुआओं और शुभकामनाओं की दरकार है। आपके यामी और आदित्य।Ó
बता दें कि यामी की शादी को लेकर बालीवुड में कोई सूचना नहीं आई थी। इसलिए भी यामी के प्रशंसक हैरान हैं। आदित्य ने यामी को अपनी डेब्यू फि ल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइकÓ में निर्देशित किया था। शादी से पहले यामी ‘अथ्र्स डेÓ फि ल्म की शूटिंग कर रही थीं। यामी गौतम अभिनेता सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फ र्नांडिस स्टारर भूत पुलिस में नजर आएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!