चेन्नई @ News-36.इंडियन प्रीमियर लीग ( ) के इस सीजन के पहले व ओपनिंग मैच रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के नाम रहा। 2021 के महामुकाबले में विराट कोहली की टीम ने मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा की टीम को 2 विकेट से हराया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा पहली बार चेन्नई में मैच हारे हैं।
हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच
बेंगलुरु के हर्षल पटेल 27 पर 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। हर्षल आईपीएल में मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनें। बेंगलुरु ने 159 रनों का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर लक्ष्य पाया था।
रोहित शर्मा ने 19 रनों पर हो गए आउट
मुंबई इंडियंन के कप्तान रोहित शर्मा 19 रन जुटाए और 15वीं गेंद का सामना करते हुए रन आउट हो गए। टीम से सुंदर कै लिन ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली। बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली और वाशिगंटन सुंदर ने पारी की शुरुआत की। डिविलियर्स ने 27 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली वहीं मैक्सवेल ने भी 39 रन बनाए । चेन्नई के मैदान में तीन चौका और दो छक्का भी जड़ा।
लीग के पहले मैच रायल चैलेंजर्स के नाम, हर्षल पटेल बनें मैन ऑफ द मैच
Advertisement only