भिलाई @ news-36.नगर पालिक निगम भिलाई में 10 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने मृतक परिवार के आश्रितों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है। पदभार ग्रहण करते ही सभी निगम कर्मचारी कहलाएंगे।
बता दें कि शासकीय सेवा में रहते हुए मृत्यु हो जाने उपरांत इनके आश्रितों ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था, प्राप्त आवेदन की कार्रवाई पर त्वरित कार्यवाही की गई, इसके पूर्व नवंबर 2020 में 26 लोगो और अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई थी। इसके अलावा निगम के 5 कर्मचारियों की पदोन्नति की गई है । कार्यभारित एवं आकस्मिक मद के 9 कर्मचारियों को स्थायी सेवा का सदस्य नियुक्त किया गया है।
इन्हें मिली अनुकंपा नियुक्ति
विनय कुमार मेश्राम पिता स्व भोजराज मेश्राम, कुमारी माया बीके पिता स्व. ईश्वर लाल बहादुर, तोषेन्द्र साहू पिता स्व.भागवत राम, राजेश कुमार डाहरे माता स्व. श्यामबाई, टीकेन्द्र कुमार साहू पिता स्व. जयनारायण साहू, पलाश वैद्य पिता स्व.भाउराम वैद्य, अतुल कुमार यादव पिता स्व.अनुज राम यादव, रोशन लाल टण्डन माता स्व देवला बाई, नारायण वर्मा पिता स्व.नंदकुमार वर्मा, ज्योति मसीह पति स्व. सिमोन मसीह।
ये हुए पदोन्नत
विनोद चंद्राकर, चन्द्रकुमार चन्द्राकर, अरुण सिंह, उषा देशमुख, महेश टण्डन।