रायपुर. छत्तीसगढ़ में बोर्ड क्लॉस की परीक्षाओं को फिलहाल स्थिगित कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना की वजह से ये निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह से चर्चा की। कक्षा 10वींं और 12वीं की परीक्षाओं को फिलहाल स्थिगित करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर के के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि कक्षा10वीं की परीक्षा 15 अप्रेल से शुरू होने वाली थी। 15 अप्रेल को हिन्दी का पेपर था। सचिव ने परीक्षा को लेकर स्थिति के अनुसार आगे निर्णय लेने की बात कही है। निर्णय के नए सिरे से परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया जाएगा।