10वीं बोर्ड की रिजल्ट कल होगा जारी

1786
Advertisement only

रायपुर @ news-36.छत्तीसगढ़ की 10वीं बोर्ड की रिजल्ट का इंतजार बुधवार की सुबह 11 बजे खत्म हो जायेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह सुबह 11 बजे बोर्ड परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी करेंगे। छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के छात्रों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है।
बता दें कि कोरोना की वजह से इस बार कक्षा-10वीं की परीक्षाएं नहीं हो पायी है। इसलिए बोर्ड ने असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया है। माध्यमिक शिक्षा मंड्ल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि कल सुबह परिणाम ऑनलाइन तरीके से जारी किया जायेगा। यदि छात्रों ने असाइनमेंट का काम पूरा नहीं किए हैं या आवश्यक न्यूनतम अंक हासिल नहीं किए हैं तो उन्हें उत्तीर्ण अंक दिए जाएंगे। यदि छात्र दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो उन्हें अपने अंकों में सुधार करने के लिए परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।

Previous articleपीएम मोदी ने जिलाधिकारियों से कहा आपका जिला जीतेगी,तो हमारा देश भी जीतेगा
Next articleबड़ी खबर : नक्सली हमले में एक जवान शहीद, घायल जवान को रेफर किया गया रायपुर