- 9 लाख 4 हजार सेंकंड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए
- 5 हजार 676 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए
रायपुर @ news-36. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बोर्ड बोर्ड की मुख्य परीक्षा-2021 का परिणाम जारी कर दिया है। उन्होंने एनआईसी दफ्तर पहुंचकर परीक्षा परिणाम जारी किया। छत्तीसगढ़ से कक्षा-10वीं 4 लाख 61 हजार 261 छात्र-छात्राएं असाइनमेंट आधारित परीक्षा में शामिल हुए हैं। उनमें 4 लाख 46 हजार 393 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। 9 लाख 4 हजार सेंकंड डिवीजन से पास हुए। 5 हजार 676 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। मंत्री सिंह ने उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अगले कक्षा की पढ़ाई के लिए अभी से जुट जाएं और अच्छी से पढ़ाई कर अपने व परिवार का नाम रोशन करें।
इस बार मेरिट सूची नहीं
इस बार असाइनमेंट के आधार पर परिणाम किया गया है। इसलिए मेरिट सूची नहीं बनाई गई है। परीक्षार्थी अपना परिणाम देखने के लिए मंडल की वेबसाइट परwww.cgbse.nic.in संपर्क कर सकते हैं।
6168 परीक्षार्थियों के फार्म अपात्र
प्रदेश में 10वीं की परीक्षा में चार लाख 61 हजार 261 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं 6168 विद्यार्थियों को फार्म में अपात्र पाया गया है। मंडल ने इस बार पात्र सभी विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर उत्तीर्ण किया गया है। मंडल ने 75 अंक के पूर्णांक में से अधिकतम 72 अंक दिए हैं। 70 अंक के प्रश्न पत्र में 68 अंक मान्य किया गया है। 30 अंक के प्रोजेक्ट या प्रैक्टिकल में अधिकतम 29 अंक दिया गया है।
पूर्नमूल्यांकन का प्रावधान नहीं
माशिमं के प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि, 10वीं बोर्ड के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को न्यूनतम अंक देकर पास करने का निर्णय लिया है। इस वजह से पूर्नमूल्यांकन का प्रावधान नहीं है। उन्होंने बताया कि स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को असाइनमेंट जारी नहीं किया गया था। ऐसे में इन परीक्षार्थियों को न्यूनतम अंक देकर पास कर दिया जाएगा, जो परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं होंगे। वह श्रेणी सुधार की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यदि किसी छात्र ने असाइनमेंट नहीं जारी किया या प्रोजेक्ट या प्रैक्टिकल की परीक्षा में शामिल नहीं हुआ है तो उसे न्यूनतम उत्तीर्ण अंक दिए जाएंगे।