Homeशिक्षाप्रदेश में शिक्षकों के 11179 पद है रिक्त

प्रदेश में शिक्षकों के 11179 पद है रिक्त

रायपुर @news-36.  विभाग में सहायक शिक्षक के 7144 पद तथा सहायक शिक्षक विज्ञान के 4035 पद कुल 11179 पद रिक्त हैं। इन पदों को अनुकंपा नियुक्ति के पद में सम्मिलित करने का आदेश एकजाई निर्देश – 2013 के परिपेक्ष्य में सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी होना,तकनीकी दृष्टिकोण से आवश्यक है। क्योंकि शासन के आदेश 23 फ रवरी 2019 के साथ संलग्न अनुकंपा नियुक्ति के लिए एकजाई निर्देश-2013 के कंडिका-7(1) में इन पदों का उल्लेख नहीं है।
कंडिका-7(1) में उल्लेखित शिक्षाकर्मी पदनाम के स्थान पर अथवा पृथक से सहायक शिक्षक एवं सहायक शिक्षक विज्ञान के पदनाम का उल्लेख होना चाहिए। गौरतलब है कि वर्तमान शासन ने शिक्षक संवर्ग के पदों पर सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति का निर्णय लिया था एवं भर्ती भी हुआ है। जिसके कारण शिक्षक संवर्ग का पद अब डाईंग कैडर के पद अंतर्गत नहीं है। अनुकंपा नियुक्ति केवल तृतीय श्रेणी के सीधी भर्ती के निम्नतम नियमित रिक्त पदों पर ही करने का नियम है।

यह भी पढ़ें :  जिलावार देखें अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण

https://news-36.com/wp/see-district-wise-compassionate-appointment-cases/

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!