18 से 44 वर्ष के अंत्योदय, बीपीएल एवं एपीएल कार्डधारी इन स्थलों में लगवा सकते हैं टीका

1926
Advertisement only

भिलाई @ news-36.जोन 01 नेहरू नगर अंतर्गत – अंत्योदय कार्डधारियों के लिए वार्ड 12 शासकीय प्राथमिक शाला कोल डिपो के पास कांट्रेक्टर कॉलोनी एवं वार्ड 2 शासकीय माध्यमिक शाला जुनवानी में, बीपीएल कार्डधारियों के लिए वार्ड 03 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोसानगर में, एपीएल कार्डधारियों के लिए वार्ड 06 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सुपेला में।

जोन 2 वैशालीनगर अंतर्गत – अंत्योदय कार्डधारियों के लिए वार्ड 14 इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय जवाहर नगर एवं वार्ड 26 हाउसिंग बोर्ड के शासकीय स्कूल में, बीपीएल कार्डधारियों के लिए वार्ड 16 सरस्वती शिशु मंदिर कैलाश नगर में, एपीएल कार्डधारियों के लिए वार्ड 15 वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन में।

जोन 3 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत – अंत्योदय कार्डधारियों के लिए दुर्गा विद्यालय वार्ड 24 मिलन चौक में एवं वार्ड 22 बाल मंदिर कैंप 1 पानी टंकी में, बीपीएल कार्डधारियों के लिए जनता स्कूल वार्ड 25 में केम्प 02, एपीएल कार्डधारियों के लिए वार्ड 21 शासकीय उच्च. मा. शाला. जेपी नगर केम्प 01 में।

जोन 4 शिवाजी नगर अंतर्गत – अंत्योदय कार्डधारियों के लिए वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार में एवं वार्ड 36 शासकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू विद्यालय में, बीपीएल कार्डधारियों के लिए वार्ड 38 पॉवर हाउस बस स्टैण्ड में, एपीएल कार्डधारियों के लिए वार्ड 28 मंगल भवन छावनी में।

जोन 5 सेक्टर क्षेत्र अंतर्गत – अंत्योदय कार्डधारियों के लिए वार्ड 55 हाईस्कूल सेक्टर 06 एवं वार्ड 52 प्रायमरी स्कूल सेक्टर 04 में, बीपीएल कार्डधारियों के लिए वार्ड 68 सेक्टर 09 के हाई स्कूल में, एपीएल कार्डधारियों के लिए वार्ड 65 एवं 66 के शासकीय प्राथमिक शाला स्ट्रीट 05 सेक्टर 07 में आकर टीका लगवा सकते हैं।

Previous articleअन्नदाताओं की जेब पर आर्थिक मार, 50 किलो डीएपी की बोरी का कीमत हुआ 1900 रुपए, मंत्री चौबे ने कीमत कम करने केन्द्र को लिखा पत्र
Next articleपिता की जीत से खुश होकर बेटे ने दिए एक करोड़ रुपए, पढि़ए पंचायत चुनाव में 86 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रधान पाठक के जीत की दिलचस्प कहानी …