Railway Alert : चक्रवात यास की वजह से रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 18 गाडिय़ों का परिचालन रद्द

1837
Advertisement only

रायपुर @ news-36. ईस्ट कोस्ट रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार यास चक्रवात की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 11 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसमें ज्यादातर गाडिय़ां मुंबई, हावड़ा, अहमदाबाद, पुणे और पुरी रूट की  ट्रेनें प्रभावित होंगी।

रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली गाडिय़ां

(1) हावड़ा अहमदाबाद25 -26 मई को रद्द

(2) अहमदाबाद- हावड़ा 25 -29 मई को रद्द

(3)हावड़ा-मुम्बई 25 – 26 मई को रद्द

(4) मुम्बई -हावड़ा 24 -28 मई को रद्द

(5) हावड़ा-पुणे 25 -26 मई को रद्द

(6)पुणे – हावड़ा 24 – 25 मई को रद्द

(7)हावड़ा- ओखा- 25 मई को रद्द

(8) ओखा- हावड़ा 30 मई को रद्द

(9)हावड़ा-मुम्बई (गाड़ी न 02260)  26 मई को रद्द

(10) मुम्बई -हावड़ा (गाड़ी न 02259) 25 मई को रद्द

(11) एलटीटी कामाख्या 25 मई को रद्द ।

 रद्द होने वाली गाडिय़ा :

1.गाड़ी संख्या 02037 पुरी अजमेर  24 मई को पुरी से रद्द रहेगी।

2.गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद -पुरी 24 मई को अहमदाबाद से रद्द रहेगी।

3.गाड़ी संख्या 02146 पुरी- एलटीटी 25 मई को पूरी से रद्द रहेगी।

4. गाड़ी संख्या 02828 सूरत-पुरी 25 मई को पूरी से रद्द रहेगी।

5.गाड़ी संख्या 02843 पुरी अहमदाबाद 25 एवं 27 मई को पूरी से रद्द रहेगी।

6.गाड़ी संख्या 02038 अजमेर पुरी 25 मई 2021 को अजमेर से रद्द रहेगी।

7. गाड़ी संख्या 02093 पुरी जोधपुर 26 मई को पूरी से रद्द रहेगी ।

8. गाड़ी संख्या 08405 पुरी अहमदाबाद 26 मई को पूरी तरह रहेगी।

Previous articleश्रीराम जन्मोत्सव समिति ने पुजारियों का रखा ख्याल, उपलब्ध कराया राशन
Next articleबालीवुड एक्टर के तस्वीर ने फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स के भी होश उड़ाए