पीएचई मंत्री ने 20 बिस्तर कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा

1799
Advertisement only

दुर्ग @ news-36.लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने विधानसभा अहिवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित 20 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर का का जायजा लिया। उन्होंने हास्पिटल की साफ-सफाई, वार्ड में प्रकाश, बिस्तर पानी की सप्लाई का निरीक्षक कर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को 24 घंटे टीम की ड्यूटी और ऑक्सीजन सिलेन्डर की आपूर्ति पर विशेष ध्यान रखने कहा।
मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने डयूटी में तैनात सभी मेडिकल स्टाफ से सौजन्य मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सर्वे और वैक्सीनेशन ड्यूटी करने वाले मितानिन बहनों को पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, पी.पी.ई किट, हैंड ग्लब्स व मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अहिवारा के नगर अध्यक्ष नटवर ताम्रकर, एसडीएम बृजेश क्षत्रिय, प्रभारी अधिकारी डॉ. सुषमा ठाकुर मौजूद थे।

Previous articleअपर कलेक्टर की टीम ने प्रबंधन को सेक्टर-9 हास्पिटल में व्यवस्था सुधारने दिए निर्देश
Next articleचेन पुलिंग ना करें, रेलवे ने 13 दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई