दुर्ग @ news-36.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में 114 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इस मौके पर मूख्यमंत्री ने कहा कि, दुर्ग जिले में जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों ने कड़ी मेहनत से कोरोना संक्रमण को कम करने में जो भूमिका निभाई है। वो अभूतपूर्व है। देशभर में आज दुर्ग जिले की प्रशंसा हो रही है। कोरोना के बढ़ते प्रकरणों के बीच दुर्ग जिले में डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, निगम कर्मी, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और कोविड-19 के संक्रमण को रोकने वाले टीम से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों के संकल्प और आम जनता द्वारा दिखाई गई जागरूकता के चलते जिले में कोरोना संक्रमण को 3 प्रतिशत तक लाने में सफ लता मिली है, यह अभूतपूर्व है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण के बावजूद इससे लडऩे का हमारा संकल्प प्रभावित नहीं हुआ, हमने कोरोना संक्रमण को थामने के लिए कड़ी मेहनत की और इसे नियंत्रित करने में सफ ल हुए हैं। लॉक डाउन में शिथिलता दे दी गई है, कोरोना संक्रमण तेजी से कम हुआ है।
वहीं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया और पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने बेहतर प्रबंधन के लिए कलेक्टर, अधिकारियों को उनकी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष व विधायक अरुण वोरा, विधायक देेवेन्द्र यादव, चरोदा निगम की महापौर चंद्रकांता मांडले, दुर्ग महापौर प्रदीप बाकलीवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, ग्रामीण जिला कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे उपस्थित थे।
दो लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई
इस मौके पर कोरोना से जान गवा चुके दो कर्मचारियों के परिजनों को भी अनुकंपा नियुक्ति प्रतीकात्मक रूप से दी गई। इनमें मिथुन सोनवानी और माया ताम्रकार शामिल हैं। मिथुन सोनवानी को सहायक राजस्व निरीक्षक बनाया गया है तथा माया ताम्रकार को सहायक ग्रेड-3 बनाया गया है। दोनों के परिजन नगर निगम दुर्ग में कार्यरत थे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति के शेष प्रकरणों को शासन के पास भेज दिया गया है।