दुर्ग @ news-36. आयल से भरे टैंकर में आग लगने नेशनल हाइवे पर अफरा तफरा की स्थिति बन गई थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों को दो घंटा कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग को टैंकर तक पहुंचने से बचा लिया गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं ड्रायवर और कंडेक्टर ने कूद कर अपनी जान बचाई।यह घटना रात १० बजे के आसपास की है।
बताया जाता है कि ट्रक नेशनल हाइवे पर बाफना टोल प्लाजा राजनांदगांव की ओर जा रहा था। धमधा नाका दुर्ग के पास पहुंचते ही अचानक ट्रक के इंजन में आग लग गई। तेजी से इंजन में फैल गया। ड्रायवर और कंडेक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों को फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। तब तक पुलिस की टीम ने रास्ते पर बेरिकेटिंग कर आवाजाही पर रोक लगा दी थी कि हादसे की वजह से कोई और वाहन प्रभावित न हो। आग पर काबू पाने के बाद टीम ने सड़क पर फैले आयल को रेत डालकर साफ किया। यह काम लगभग दो घंटा चली। तब तक रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी।