Homeराजनीतिपार्षद नीतू कोठारी ने दिया इस्तीफा, कहा भाजपा का आरोप गलत

पार्षद नीतू कोठारी ने दिया इस्तीफा, कहा भाजपा का आरोप गलत

बेमेतरा @ news-36. भारतीय जनता पार्टी की ओर से पाटी निष्कासित किए जाने के बाद पार्षद नीतू कोठारी ने बेमेतरा कलेक्टर को शपथ पत्र के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
नीतू कोठारी ने कहना है कि भाजपा के महामंत्री के नाम से जारी निष्कासन आदेश में मेरा भी नाम शामिल हैं। जिसमें झूठा और गंभीर आरोप लगाया गया है। जिससे अपने आप को बहुत ही अपमानित महसूस कर रही हूं। जिसके कारण से मैंने अपने पार्षद पद से इस्तीफा दिया है। उनका कहना है कि वह आगे भी जनता के बीच इसी प्रकार की सेवा करते रहूंगी। मैं किसी भी प्रकार के सत्ता के लालच अथवा पैसे के चलते पार्षद नहीं बनी थी वह आगे भी मैं लोगों के बीच सेवा कार्य करते रहूंगी

बता दें कि प्रदेश के सहप्रभारी नितिन नबीन के बेमेतरा प्रवास के दौरान अनुशासनहीनता की शिकायत पर उन्होंने प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल एवं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को जांच दल के प्रभारी एवं सहप्रभारी के रूप में बेमेतरा प्रवास कर शिकायत की जांच रिपोर्ट प्रदेश को सौंपने के निर्देश दिए गए थे जिसके पश्चात जांच दल के द्वारा प्रदेश को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में क्रास वोटिंग कर पार्टी विरोधी एवं अनुशासनहीनता के आरोप में कल पांच पार्षदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!