रायपुर.@ News-36.छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने 26 उप पुलिस अधीक्षक उप सेनानी या समतुल्य रैंक के अधिकारियों को डीएसपी रैंक पर प्रमोट करने के आदेश जारी कर दिए है। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से डीएसपी के पद खाली पड़े थे। विभाग ने उन्ही पदों पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत होने वाले अधिकारियों के पदस्थापना आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

