Homeधर्म-समाजभक्त माता कर्मा जयंती पर साहू समाज की 30 साल पुरानी मांग...

भक्त माता कर्मा जयंती पर साहू समाज की 30 साल पुरानी मांग हुई पूरी, जताया विधायक का आभार

  • विधायक की पहल पर क्षेत्रीय साहू मित्र सभा खुर्सीपार को मिला भवन बनवाया
  • विधायक ने साहू समाज के मौजूदगी में किया किचन शेड और टायलेट का भूमिपूजन 
  • साहू समाज के जिला अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू ने कहा, पिछले 15 साल से कर रहे थे प्रयास

भिलाई. भक्त माता कर्मा जयंती पर जिला साहू समाज भिलाई नगर की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भक्त माता कर्मा की जयंती पर क्षेत्रीय साहू मित्र सभा खुर्सीपार को भवन की सौगात दी और समाज की मांग पर किचन शेड एवं टायलेट निर्माण का भूमिपूजन किया।

विधायक ने साहू समाज को नवनिर्मित भवन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,मुझे खुशी इस बात है कि पिछले तीन दशक से चली आ रही मांग आज भक्त माता कर्मा की जयंती पूरा हुआ। समाज के पदाधिकारी पिछले तीन दशक से खुर्सीपार में एक भवन के लिए मांग कर रहे थे, लेकिन नहीं हो पा रहा था। मुझे कर्मा जयंती के मौके पर  आमंत्रित किया गया। तब मुझे यह बताया गया है कि साहू समाज का खुर्सीपार क्षेत्र में सामाजिक बैठक करने के लिए जगह नहीं है। तब मैंने यह आश्वासन दिया था कि समाज की मांग को पूरा करेंगे। पिछले साल मैंने इसका भूमिपूजन किया और आज यह भवन बनकर तैयार हो गया है। अब यहां सामाजिक बैठक कर सकते हैं

विधायक ने आगे कहा कि साहू समाज के मुझे अपनापन महसूस होता है। मुझे शुरुआत से प्रेम और स्नेह मिल रहा है।इसी तरह से आगे भी समाज का प्रेम और अशीर्वाद हमें सदैव मिलता रहेगा। उन्होंने बारिश में भी बच्चों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित रहने के लिए सभी का आभार जताया।

Chhattisgarh
केनाल रोड स्थित भवन का लोकार्पण करते हुए विधायक देवेन्द्र यादव एवं साहू समाज के पदाधिकारी

उद्यान को संवारने का किया आग्रह

विधायक ने समाज के लोगों को नगर पालिक निगम प्रशासन की ओर से बनाई गई भक्त माता कर्मा उद्यान में अधिक अधिक पेड़ पौधे लगाकर संवारने का आग्रह किया। ताकि यहां हरियाली बढ़े। यह उद्यान वार्डवासियों के लिए मनोरंजन का केन्द्र बन सके। विधायक ने भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना की और भोग प्रसाद ग्रहण किया।माता की पूजा अर्चना में शामिल होने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले नन्हें बालक बालिकाओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया।

लोकार्पण के मौके पर ये रहे मौजूद

नगर निगम के सभापति गिरवर बंटी, साहू समाज के जिला अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष खेदूराम साहू, मुन्नालाल साहू, खिलावन साहू, क्षेत्रीय साहू मित्र सभा खुर्सीपार के अध्यक्ष परदेशी राम साहू,हीरा राम साहू,बलीराम साहू, महेन्द्र साहू, मंजूषा साहू, पुष्पा साहू, वार्ड पार्षद डी सुजाता, सरिता बघेल और विधायक प्रतिनिधि डी कामराजू समेत जिला साहू समाज और क्षेत्रीय साहू मित्र सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष ने कहा, पदाधिकारियो ने उम्मीद छोड़ दिए थे

वहीं जिला साहू समाज के अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू ने कहा कि, खुर्सीपार में भवन के लिए करीब 30 साल से प्रयास चल रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। इससे समाज के पदाधिकारी हताश हो रहे थे। कुछ पदाधिकारियों ने उम्मीद भी छोड़ दिया था कि अब खुर्सीपार में सामाजिक भवन नहीं बन सकता, लेकिन हमने धैर्य रखा और आज हमारी मांग पूरी हो गई।

कोहका के कर्मा जयंती समारोह में भी हुए शामिल

Chhattisgarh
भक्त माता कर्मा की पूजा करते हुए विधायक देवेन्द्र यादव, निगम सभापति गिरवर बंटी साहू

कोहका में साहू समाज ने कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए। विधायक ने जिला अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू, सभापति गिरवर बंटी साहू, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष खेदूराम साहू, जिला साहू युवा संघ के अध्यक्ष दिनेश साहू, मुन्ना साहू के साथ माता कर्मा की पूजा अर्चना की। समाज के लोगों के साथ महाप्रसादी का वितरण किया। वहीं साहू समाज के पदाधिकारियों ने दानवीर भामाशाह के नाम से चौक का नामकरण करने के लिए विधायक का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!