Homeधर्म-समाज42 हजार पौधरोपण का लक्ष्य, सांसद, विधायक ने कई स्थानों पर रोपे...

42 हजार पौधरोपण का लक्ष्य, सांसद, विधायक ने कई स्थानों पर रोपे पौधे

भिलाई @ news-36. पौध रोपण अभियान के 9वें दिन सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आज कई स्थानों पर पौधे रोपे। लोगों से अपने घरों के आसपास पौधे लगाने और उनकी देखभाल का आग्रह किया।

फील परमार्थम फाउंडेशन सेक्टर-3 भिलाई में बादाम के पौधे लगाए। वहां रहने वाले वरिष्ठ नागरिक, बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और संस्था के युवा सदस्य अमित राज, जोबनजीत, प्रवीण, आयुष मिश्रा, आकश ठाकुर, निधि चंद्राकर, राधे, लक्ष्मी, नीरज की नि:स्वार्थ सेवा और पुनीत कार्य की सराहना की।

सुपेला स्कूल परिसर में रोपे पौधे
सांसद और विधायक ने सुपेला के शासकीय विद्यालय परिसर में छात्र- छात्राओं के साथ पौधरोपण किया। जहां विधायक भसीन ने छात्रों को पौधों की देखभाल करने का आह़वान किया। स्कूल के प्राचार्य राजेश चटर्जी ने शिक्षक- शिक्षिकाओं ओर से सांसद को उपहार स्वरूप फ्लावर पॉट भेंट किया। कन्या माध्यमिक शाला की प्राचार्य रूपा उत्पल ने भी अपने शाला प्रांगण में सांसद, विधायकों के साथ पौधरोपण किया।


पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर लगाए पौधे
पंचमुखी हनुमान मंदिर स्मृति नगर के समीप उद्यान में भी पौधे लगाए गए। जहां सांसद बघेल ने कहा कि भाजपा के स्थापना के 42 वर्ष पूर्ण होने पर हमने 42000 पौधे लगाने का संकल्प लिया है। वहीं विधायक भसीन ने कहा कि, पौधे लगाना और देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से पौधे लगाकर अपने क्षेत्र को हरा-भरा रखने में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी, वार्ड के पूर्व पार्षद रमेश दादर, सरोजिनी साहू, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, निशू पांडे, प्रवीण पांडे, शारदा गुप्ता, अनिल मिश्रा, राहुल भोसले, रंजीत ठाकुर, आकाश ठाकुर, राजेश सिंह, हंसराज पटेल, श्रीनिवास मिश्रा, नितेश मिश्रा, मयंक गुप्ता, जतिन वर्मा, पूर्व पार्षद दीपक रवाना, संजय साहू, रविंद्र चौहान, अब्दुल नासिर, नागेंद्र मिश्रा, निहारिका मिश्रा, कैलाश ताम्रकार उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!