6 मई से सीनियर सिटीजन को सूर्या मॉल के पार्किंग में ऐसे लगाया जाएगा टीका

1637
Advertisement only

भिलाई @ news-36. जुनवानी चौक के समीप सूर्या मॉल के पार्किंग स्थल में सिनियर सिटीजन को कोविड टीका लगेगा। इसमें खास बात यह होगी की सिनियर सिटीजन अपने निजी वाहन में ही बैठकर टीका लगवा सकेंगे, उन्हें वाहन से नीचे उतरने की आवश्यकता नहीं होगा।
निगम प्रशासन का मानना है कि वरिष्ठ नागरिक है वो टीकाकरण केन्द्रों तक तो पहुंच जाते हैं, परंतु वाहन से उतरकर टीकाकरण केन्द्र के अंदर तक जाने में असमर्थ होते है ऐसे लोगो के लिये कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त ऋ तुराज रघुवंशी के निर्देश पर वाहन में ही बैठे-बैठे टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।

6 मई से वैक्सीनेटर की टीम सिनियर सिटीजन को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक उनके निजी वाहन के पास पहुंचकर टीका लगाएंगे। वहीं उन्हें कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक आधे घंटे आब्जरवेशन में रखकर निगरानी रखी जाएंगी। आज उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, मॉल प्रबंधन के रमेश सिंह, उप अभियंता आलोक पसीने, अरविंद शर्मा एवं सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे ने स्थल निरीक्षक कर काउंटर की व्यवस्था किया।

Previous articleमहिला का सीटी स्कोर था 25, ऑक्सीजन लेवल 60 और उपर से बीपी की परेशानी, लेकिन वे डरी नहीं मात्र 12 दिनों में ऐसे हो गई रिकवर
Next articleतांदुला मुख्य नहर से शहर के प्रमुख निस्तारी तालाब में पानी भरने की कवायद शुरू