भिलाई @ news-36. कलेक्टर दुर्ग डॉ.नरेन्द्र भुरे ने कोविड-19 के एक्टिव केस मिलने पर धमधा विकासखंड के 6 गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। आदेश जारी कर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को इन गांवों में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए मुख्य सड़कों पर बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला खाद्य नियंत्रक को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं घर पहुंच सेवा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
@ news-36.आगामी आदेश तक बंद रहेगी प्र्रतिष्ठान
कंटेनमेंट वाले गांवों में आगामी आदेश तक सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठानें बंद रहेगी। कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगा। कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए धमधा थाना, बोरी चौकी और अहिवारा थाना प्रभारी को पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं। धमधा तहसीलदार रामकुमार सोनकर, बोरी नायब तहसीलदार अखिलेश देशलहरे और अहिवारा तहसीलदार अजीत चौबे को गांवों का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
@ news-36.इन गांव में मिले एक्टिव केस
ग्राम -पेंड्रीतराई, दारगांव
ग्राम- पगबंधी
ग्राम- मडिय़ापारा, बोरी
ग्राम- नवागांव बोरी
ग्राम- गोढ़ी , मुरमुंदा
ग्राम-पथरिया
Breaking : धमधा विकासखंड के 6 गांव कंटेनमेंट घोषित, वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित
Advertisement only