रायपुर @ news-36.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राऊण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में चार नए जिले चार अनुभाग और 29 नई तहसील बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने धुर नक्सल प्रभावित विकासखंड मानपुर मोहल्ला में से मानपुर को नए जिले बनाने की घोषणा की है। मानपुर राजनांदगांव जिले से अलग कर नए जिले का गठन किया जाएगा। इसके अलावा सारंगढ, शक्ति और मनेंद्रगढ़ जिला बनेगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनीं तब प्रदेश में कुल 27 जिले थे। इसके बाद गौरेला पेंड्रा मरवाही 10 फरवरी 2020 को 28वें जिले के रूप में अस्तित्व में आया।
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश का वाचन किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।