दुर्ग @ News-36.कचांदुर स्थित चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों की पूरी तरह से देखभाल कर रही है। उनके खाने, पीने का शुद्ध से लेकर साफ-सफाई का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जिससे मरीजों को रिकवर होने में तेजी से सहायता मिल रही है। यास्मीन रहमान की कहानी भी कुछ इसी तरह की है।
यासमीन रहमान 76 वर्ष की महिला है और पद्मनाभपुर में रहती हैं। उन्हें 17 दिन पहले चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर हॉस्पिटल में लाया गया था, तब उनका ऑक्सीजन लेवल 77 था, इसके बाद उनकी मेडिसिन शुरू की गई। उन्हें लगातार ऑक्सीजन दिया गया। ऑक्सीजन की सुविधा शुरू होने से पेशेंट को रिकवर होने में मदद मिली। अब 17 दिन के बाद यासमीन पूरी तरह से स्वस्व होकर अपने घर चली गईं। उनके बेटे नजमुल रहमान ने बताया कि हमारा पूरा परिवार चंदूलाल चंद्राकर कोविड हॉस्पिटल के कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभारी हैं। जिन्होंने इतने दिनों तक मां का ख्याल रखा और आज भी अच्छे ऑक्सीजन लेवल के साथ मां हमारे साथ जा रही हैं।
रहमान ने बताया कि शुरुआत में जब उनका सैचुरेशन घटा तो 6 घंटे घर पर ही रखने का निर्णय लिया,लेकिन यह महसूस हुआ कि घर पर रखने के निर्णय से दिक्कत आ सकती है और मेडिकल सुपरविजन जरूरी है अंतत: चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर लाने का फैसला किया गया। यहां मरीज को तुरंत भर्ती कर लिया गया और इसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ, ऑक्सीजन की उनकी जरूरत के मुताबिक उन्हें ऑक्सीजन दिया गया।
25 बेड का होगा आईसीयू
चंदूलाल चंद्राकार हॉस्पिटल में लगातार ऑक्सीजन बेड बढ़ाने का काम चल रहा है। इसके साथ ही यहां 25 बेड का आईसीयू भी तैयार किया जा रहा है। जिसमें वेंटीलेटर की सुविधा भी होगी। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि हॉस्पिटल की सुविधाओं में विस्तार के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा हैं। यहां पर सुविधाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। ऑक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध होने से मरीजों को काफी राहत मिल रही है। उनका कहना है कि ऑक्सीजन लेवल गिरने से बहुत सारी दिक्कतें मरीज को आती है। ऑक्सीजन उपलब्ध होने से बहुत सारी समस्या हल हो जाती है। इससे ट्रीटमेंट को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलती है।