रायपुर @ news-36.78 लाख नगदी रकम का परिवहन करते 02 व्यक्ति पुलिस के हिरासत में है। ओड़िसा के दो व्यक्ति मारूती स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक OD 17L 3141 परिवहन कर रहे थे। राष्ट्रीय राज्यमार्ग 53 खट्खटी रोड़ ओव्हर ब्रीज बसना के उपर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। एक संदिग्घ स्वीफ्ट् डिजायर कार क्रमांक OD 17L 3141 को ओड़िसा की ओर से आते देखा गया। जिसें खट्खटी चेकिंग पाइंट पर रोका गया।
वाहन में चालक रूद्र कुमार कुम्हार पिता मोतीलाल कुम्हार उम्र 42 वर्ष सा. सोहेला जिला बरगढ़ एवं पंकज गुप्ता पिता विनोद गुप्ता उम्र 34 वर्ष सा. सोहेला जिला बरगढ़ बैंठे मिलें। जिनसे कहा से आना, कहा जाना एवं वाहन में क्या होने संबंधी पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देने लगा। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक उनकी जवाब संतोषप्रद नही होने व संदिग्ध लगने पर वाहन की डिक्की चेक कराने को कहा गया। डिक्की चेक करने पर स्टेपनी टायर वाले स्थान पर दो थैला मिला थैला को खोलकर देखने पर भारी मात्रा में नगदी 78,00,000 रूपयें मिलें।
चालक रूद्र कुमार कुम्हार एवं वाहन में बैठे व्यक्ति पंकज गुप्ता से नगदी रकम रखने व परिवहन करने के संबंध में पूछताछ किया तो रकम किराना दुकान को होना और भारतीय स्टैंट बैंक रायपुर में जमा करने हेतु ले जाना बताया। पुलिस टीम द्वारा रकम का वैधानिक दस्तावेज दिखाने को कहा गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक जिनके द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर थाना बसना में धारा 102 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर रकम जप्त किया गया।