Homeकृषिराहत : किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी, मैसेज नहीं आया...

राहत : किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी, मैसेज नहीं आया तो इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

रायपुर @ news-36.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ‘ की आठवीं किश्त जारी करने के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास से कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी, कृषि विभाग के सचिव अमृत खलखो और संचालक समिति एवं राज्य नोडल अधिकारी छत्तीसगढ़ जी.के. निर्माम भी उपस्थित थे। वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा भी की।

कोरोना काल में यह किसानों के लिए राहत भरी खबर है। इससे 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक का लाभ 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को हुआ। मालूम हो कि इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000 – 2,000 रुपये की तीन किस्त दी जाती हैं। यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है।

हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
आपको मिला है या नहीं, तो आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सरकार ने नंबर भी साझा किया है, ताकि अपनी धनराशि के बारे में किसानों को जानकारी लेने में आसानी हो।
ये हेल्पलाइन नंबर है 011-24300606
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!