Homeराज्य28 जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने मुख्यमंत्री ने दिए निधि...

28 जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने मुख्यमंत्री ने दिए निधि से 9 करोड़

रायपुर @ News-36. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड के संक्रमण के रोथकाम के लिए नए
28 जिलों को मुख्यमंत्री आपदा निधि से 9 करोड़ रुपए का फंड जारी करने की स्वीकृति दे दी है। यह फंड संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं विभाग को जारी भी कर दिया गया है। इस राशि से कोविड केयर सेंटर, चि.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड के संक्रमण के रोथकाम के लिए नए
28 जिलों को मुख्यमंत्री आपदा निधि से 9 करोड़ रुपए का फंड जारी करने की स्वीकृति दे दी है। यह फंड संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं विभाग को जारी भी कर दिया गया है। इस राशि से कोविड केयर सेंटर, चिकित्सालयों में आईसोलेशन सेंटर, चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मशीन और उपकरण खरीदी की जाएंगी।
रायपुर जिले को 90 लाख रुपये, बलौदाबाजार जिले को 25 लाख रुपये, गरियाबंद जिले को 55 लाख, महासमुंद जिले को 35 लाख, धमतरी जिले को 40 लाख, दुर्ग जिले को 50 लाख, बालोद जिले को 10 लाख, बेमेतरा जिले को 40 लाख, राजनांदगांव जिले को 40 लाख, कवर्धा जिले को 40 लाख, बिलासपुर को 20 लाख, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को 50 लाख, मुंगेली को 50 लाख, जांजगीर-चाम्पा को 20 लाख, कोरबा को 20 लाख, रायगढ़ को 20 लाख, दंतेवाड़ा को 20 लाख, सुकमा को 10 लाख, बीजापुर को 10 लाख, कांकेर को 25 लाख, बस्तर को 20 लाख, कोंडागांव को 30 लाख, नारायणपुर को 20 लाख, कोरिया को 30 लाख, जशपुर को 30 लाख, सरगुजा को 50 लाख, बलरामपुर को 10 लाख और सूरजपुर जिले को 40 लाख रुपये की राशि आबंटित की गई है। उपरोक्त आबंटित राशि का उपयोग केवल नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित कार्यों में ही खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!