बिलासपुर @ news-36. कच्ची शराब के साथ सिरप पीने से बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक अंतर्गत कोरमी गांव के लोगों की मौत हो गई। अभी भी चार की हालत गंभीर है। बिलासपुर पुलिस ने ग्रामीणों को सिरप देने वाले होम्योपैथिक डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने नशे के लिए सिरप में महए की कच्ची शराब मिलाकर पी लिया था। इससे बुधकार की देर रात 4 लोगों की मौत हो गई थी। जिनका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। वहीं 5 लोगों की मौत गुरुवार को हुई। गंभीर हालत में चार लोगों का इलाज चल रहा है।
लॉक डाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद है। ऐसे में नशा करने वाले इस तरह की हरकत कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार 4-5 दिन पहले सिलपहरी और धूमा रोड के बीच में होम्योपैथिक डॉक्टर एसआर चक्रवर्ती की श्रीमुनिया माता स्पेशीलियटी क्लीनिक है। यहां से ग्रामीणों ने इलाज कराने के बहाने से पहुंचे थे और सिरप खरीदकर ले गए। उसी सिरप को महुए की कच्ची शराब के साथ मिलाकर पी ली। पीने वालों की मंगलवार से तबियत खराब होनी शुरू हो गई थी। ज्यादा खराब होने पर अस्पताल लेकर गए। गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो गई। चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।