Homeदेशरेलवे अलर्ट : चक्रवात यास की वजह से मुंबई-अहमदाबाद रुट्स की 9...

रेलवे अलर्ट : चक्रवात यास की वजह से मुंबई-अहमदाबाद रुट्स की 9 गाडिय़ों का परिचालन रद्द

रायपुर @ news-36. ईस्ट कोस्ट रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार यास चक्रवात की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसमें ज्यादातर गाडिय़ां मुंबई अहमदाबाद और पुरी रूट की ट्रेनें प्रभावित होंगी।

रद्द होने वाली गाडिय़ा 

1.गाड़ी संख्या 02037 पुरी अजमेर 24 मई को पुरी से रद्द रहेगी।

2.गाड़ी संख्या 02145 एलटीटी -पुरी, 23 मई को एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) से रद्द रहेगी।

3.गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद -पुरी 23 एवं 24 मई को अहमदाबाद से रद्द रहेगी।

4.गाड़ी संख्या 02146 पुरी- एलटीटी 25 मई को पूरी से रद्द रहेगी।

5. गाड़ी संख्या 02828 सूरत-पुरी 25 मई को पूरी से रद्द रहेगी।

6.गाड़ी संख्या 02843 पुरी अहमदाबाद 25 एवं 27 मई को पूरी से रद्द रहेगी।

7.गाड़ी संख्या 02038 अजमेर पुरी 25 मई 2021 को अजमेर से रद्द रहेगी।

8. गाड़ी संख्या 02093 पुरी जोधपुर 26 मई को पूरी से रद्द रहेगी ।

9. गाड़ी संख्या 08405 पुरी अहमदाबाद 26 मई को पूरी तरह रहेगी।

चार दिन के बजाय दो दिन चलेंगी
कोविड-19 की महामारी एवं पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण लोकमान्य तिलक टर्मिनस एवं हावड़ा के बीच चल रही 02101/02102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन मे सप्ताह मे चार दिन के स्थान पर अब सप्ताह दो दिन चलेगी ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चल रही 02101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल जो सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलती थी । यह गाड़ी अब 24 मई से 28 जून, तक सप्ताह में दो दिन चलेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!