कोलकाता @ News-36.पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकारी बाबुल सुप्रियो ने खुद ट्वीट कर दी है।
इस बार उनके साथ उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। संक्रमण की वजह से वह 26 अप्रेल को आसनसोल में वोट नहीं डाल पाएंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, मैं दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हुआ हूं। साथ ही उन्होंने कहा है कि दुख की बात है कि 26 अप्रैल को आसनसोल में अपना वोट नहीं डाल सकूंगा।