राजगढ़ @ news-36. मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक 35 साल की महिला ने 16 साल के नाबालिग का यौन शोषण किया. इतना ही नहीं इस बात का खुलासा होने पर महिला के पति और उसके परिवार वालों ने पीडि़त लड़के को धमकाया और कहा कि अगर 1 लाख रुपये नहीं दोगे तो झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा।
आरोपी महिला समेत 4 गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी महिला, उसके पति और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. पति और सास-ससुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384 (फि रौती मांगना) और धारा 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं महिला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
1 लाख रुपए की फिरौती
राजगढ़ के एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि महिला ने नाबालिग का यौन शोषण किया है. आरोपी महिला और पीडि़त एक ही गांव में रहते हैं. बीते 27 मई को आरोपी महिला के पति को इस बात का पता चला. फि र उसने नाबालिग के परिवार से 1 लाख रुपए की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वो उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा।
पीडि़त परिवार के फसल को कर दिया नष्ट
उन्होंने आगे कहा कि जब पीडि़त नाबालिग के परिजनों ने 1 लाख रुपये देने से मना कर दिया तो आरोपी महिला के पति और ससुर ने उनकी फसल उजाड़ दी और पपीते का पेड़ काट दिया.
चाइल्ड हेल्प लाइन में की शिकायत
इसके बाद पीडि़त ने चाइल्ड हेल्पलाइन से संपर्क किया. बीते सोमवार को काउंसलर मनीष डांगी ने नाबालिग से बात की. डांगी ने बताया कि युवक को बदनामी होने का डर था. यह बात उसने किसी और के साथ शेयर नहीं की थी. जब महिला के परिवार वाले उसके परिजनों के साथ बदसलूकी करने लगे, तब उसने हिम्मत दिखाते हुए हेल्पलाइन पर फोन किया. हम अभी भी उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं।