भिलाई @ news-36.जिला और नगर पालिक निगम प्रशासन ने कोरोना वायरस के चेन को तोडऩे के लिए लिए महत्वपूर्ण रणनीति तैयार की है। इसके मुताबिक निगम और स्वास्थ्य विभाग का अमला डोर टू डोर सर्वे करेगी। लक्षण वाले व्यक्तियों का कोविड टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार आइसोलेशन में रहने की सलाह दिया जाएगा। साथ ही पल्स जांच करने के लिए मेडिकल उपकरण भी दिया जाएगा।
इस संबंध में आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त ऋ तुराज रघुवंशी ने अधिकारियों की बैठक ली। जहां उन्होंने घरों में सर्वे के साथ ही हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन क्षेत्र की विशेष रूप से निगरानी करने कहा। लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर कोविड टेस्ट करवाने और चिकित्सक के सलाह के अनुसार एहतियातन दवाई भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
@ news-36.मोबाइल टीम रहेगी उपलब्ध
कलेक्टर ने कहा कि कोविड टेस्ट के लिए प्रत्येक जोन क्षेत्र के लिए मोबाइल टीम उपलब्ध रहेगी। जो सर्वे के दौरान लक्षण वाले व्यक्तियों का सेंपलिंग करेंगे। जिन घरों में केस निकलेंगे। उनके आसपास के घरों के व्यक्तियों का सघन सर्वे किया जाएगा।
@ news-36.डिप्टी कलेक्टर की मानिटरिंग में दिया जाएगा मशीन
डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा के निर्देश पर निगम के सर्वे टीम को पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल प्रबंधन को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, प्रीति सिंह एवं सुनील अग्रहरि, डॉक्टर जामगड़े, सहायक राजस्व अधिकारी जावेद अली, सीपीएम तुषार वर्मा मौजूद रहे थे।