सीएसवीटीयू के खिलाफ एबीवीपी ने खोला मोर्चा, विवि प्रशासन पर लगाया फंड के दुरुपयोग का आरोप

2086
Advertisement only

भिलाई @ news-36. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू)भिलाई, दुर्ग के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है। परिषद के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को विवि से जुड़े शैक्षणिक समस्या और संविदा भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी किया और कुलपति को 17 सूत्री ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल का कहना है कि तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रशासनिक व्यवस्था इतनी लचर है कि विवि खुद के वेब साइट की सर्वर की परेशानी को दूर नहीं कर पाया है। इसकी वजह से विद्यार्थियों को फॉर्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। विवि अब तक सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी नहीं किया है। डिग्री-डिप्लोमा सर्टिफिकेट जारी नहीं होने की वजह से उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थी वैकेंसी के लिए एप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि रोस्टर का पालन किए बगैर नियम विरूद्ध संविदा कर्मचारियों की भर्ती किया जा रहा है। अतिथि शिक्षकों को पीजी को-ऑर्डिनेटर जैसे महत्वपूर्ण पद दिया गया है। सीआरएस फंड का दुरुपयोग किया गया है। विवि में इसी तरह की कई गड़बडिय़ां चल रही है।


जारी रहेगा आंदोलन
दुर्ग और बालोद के जिला संगठन मंत्री दीपक गुप्ता का कहना है कि विवि के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। आज जिला संयोजक पलाश घोष सहित प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन सौंपा है। कार्रवाई नहीं होने पर विवि के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Previous articleएयरपोर्ट पर भारत की बेटी भारोत्तोलक मीराबाई चानू के शान में लगे नारे
Next articleसड़क से लेकर सदन तक विरोध, प्रदर्शनकारियों ने सरकार को दी 15 दिन की मोहलत