HomeEntertainmentCrimeघुसखोर : एसीबी ने कमीशन मांगने वाले सीईओ और नामांतरण के एवज...

घुसखोर : एसीबी ने कमीशन मांगने वाले सीईओ और नामांतरण के एवज में किसानों से 40रिश्वत लेने वाले तीन पटवारियों को रंगे हाथ पकड़ा

रायपुर @ News-36.. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने आज अलग-अलग तीन जिले में छापामार कार्रवाई कर घुसखोर अधिकारी कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा। टीम ने रिश्वत कांड में तीन पटवारी और एक जनपद पंचायत सीईओ को गिरफ्तार किया है।
एसीबी-ईओडब्ल्यू चीफ आरिफ शेख के निर्देश और एसपी पंकज चंद्रा व एएसपी अमृता सोरी की अगुवाई में एसीबी ने प्रदेश के आज अलग-अलग चार स्थानों पर कार्रवाई की। जिसमें बलौदाबाजार जिले के जनपद सीईओ समेत 4 अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वहीं बलरामपुर ,बस्तर और कवर्धा से घूसखोर पटवारियों को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।
बिलाईगढ़ के जनपद सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ ने स्कूल आहाता निर्माण की बकाया राशि भुगतान के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। वहीं बस्तर के भनपुरी स्थित उंगारपाल के पटवारी मुकेश कुमार बिसाई 8 हजार रूपये, बलरामपुर के राजपुर के पटवारी अमित गुप्ता 40 हजार और कवर्धा में गजेंद्र चंद्रवंशी को 11 हजार रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

बिलाईगढ़: जनपद सीईओ 20 हजार लेते हुए गिरफ्तार

प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि स्कूल अहाता निर्माण कार्य का बकाया 03 लाख की राशि का भुगतान करने के एवज में 20 हजार रूपये की मांग की जा रही है। प्रार्थी के शिकायत का सत्यापन कर एसीबी रायपुर की टीम द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी कुलेश्वर गायकवाड़, उम्र 60 वर्ष, सीईओ जनपद पंचायत, बिलाईगढ़, जिला बलौदाबाजार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए उनके शासकीय आवास, बिलाईगढ़ में पकड़ा गया है।

बस्तर: पटवारी नामांतरण के एवज में 8000 हजार
प्रार्थी ने ने शिकायत के अनुसार पटवारी, हल्का नं. 13, उंगारपाल, भनपुरी, जिला बस्तर द्वारा प्रार्थी से नामांतरण करवाने के एवज में 8000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की जगदलपुर यूनिट द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी मुकेश कुमार बिसाई, उम्र 27 वर्ष, पटवारी, उंगारपाल, भनपुरी, जिला बस्तर को उसके कार्यालय से 8000 रू. नगद का रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

बलरामपुर: पटवारी ले रहा था 40 हजार की घूस
एसीबी ने शिकायत के अनुसार पटवारी, हल्का नं. 26, भेसकी, रा.नि.म. बरियों, तहसील राजपुर, जिला बलरामपुर द्वारा प्रार्थी से बी-1, नक्शा, खसरा की नकल देने के एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की अंबिकापुर यूनिट द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी अमित गुप्ता, उम्र 30 वर्ष, पटवारी, हल्का नं. 26, भेसकी, रा.नि.म. बरियों, तहसील राजपुर, जिला बलरामपुर को आम जगह से 40,000 रू. नगद का पहला किश्त रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

कवर्धा : 11 हजार लेते पटवारी गिरफ्तार
प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि पटवारी, हल्का नं. 22,23, ग्राम मानपुर, तहसील सहसपुर लोहारा, जिला कवर्धा द्वारा प्रार्थी से ऋण पुस्तिका बनाकर देने के एवज में 11,000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की रायपुर यूनिट द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी गजेन्द्र चंद्रवंशी, उम्र 37 वर्ष, पटवारी, हल्का नं. 22,23, सहसपुर, लोहारा, जिला कवर्धा को उनके कार्यालय में 11,000 रू. नगद रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!