रायपुर @ news-36. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छत्तीसगढ़ के एडीजीपी जीपी सिंह के 10 स्थानों से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है. इनमें से कुछ स्थान उनके सहयोगियों के बताए जा रहे हैं. एसीबी की 10 टीम सुबह 6.00 बजे अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी. और जांच पड़ताल शुरू की है.उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत हुई है। प्रकरण भी दर्ज किया गया है. इसके बाद जांच पड़ताल की कार्रवाई शुरू की गई है.
किसी आईपीएस के खिलाफ पहली व बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद किसी आईपीएस के खिलाफ इस तरह की पहली व बड़ी कार्रवाई है। बता दें कि जीपी सिंह 1994 बैच के आईपीएस ऑफि सर है.छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एसपी और आईजी रहे हैं. जिनमें रायपुर के एसपी रह चुके हैं. बिलासपुर और दुर्ग संभाग दुर्ग रेंज के आईजी भी रह चुके है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एसीबी का मुखिया बनाया गया था, लेकिन शिकायतों के बाद पिछले साल सरकार ने उन्हें एसीबी से हटाकर पुलिस एकेडमी भेज दिया था.
पहले भी रहा चुका है चर्चा में
दुर्ग रेंज के आईजी थे. शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ और केन्द्रीय जेल में बंद आरोपियों से फोन पर संपर्क करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर चर्चा में आए थे. इसके अलावा2002 बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा का शव 12 मार्च 2012 को बिलासपुर पुलिस ऑफि सर्स मेस में पाया गया था. तब वे तत्कालीन बिलासपुर एसपी थे. उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी. इस मामले में की जांच में सीबीआई ने किसी को दोषी नहीं ठहराया था लेकिन राहुल शर्मा को आत्महत्या की नौबत तक प्रताडि़त करने का आरोप उस समय के रेंज आईजी जीपी सिंह पर लगे थे.