एसीसी ने जामुल नपाप को दिया एंबुलेेंस, मंत्री ने किया लोकार्पण

1874
Advertisement only

दुर्ग @ news-36.लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने जामुल नगर पालिक परिषद अंतर्गत सामाजिक संस्था श्री राधेकृष्ण मंच की ओर से संचालित कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। एसीसी ट्रस्ट द्वारा जामुल नगर पालिक परिषद को कोविड सहायतार्थ दी गई एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। वहीं महिला स्व-सहायता समूह की 54 महिला सदस्यों को सुरक्षा किट प्रदान किया गया।


सुरडुंग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 50 लीटर सेनेटाइजर और एक ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन दिए जाने पर मंत्री गुरु ने एसीसी ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की। मंत्री ने कहा कि संक्रमण काल अभी समाप्त नहीं हुआ है। आने वाले समय में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसमें सामाजिक संस्था, समाजसेवी संस्था, स्वयंसेवी संस्था, उद्योगपति और जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस मौके पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरोजनी चन्द्राकर, एसीसी ट्रस्ट के एचआर मैनेजर अनिल सिंह, एसडीएम विनय पोयाम, सीएमओ राजेन्द्र नायक और सामाजिक संस्था श्री राधेकृष्ण मंच के सदस्य उपस्थित थे।

Previous articleरिकॉर्ड कोविड टेस्ट, एक दिन में 64 हजार लोगों का टेस्ट
Next articleBig News : 32 लाख की गड़बड़ी, सरकारी शराब दुकान के पैसे को ब्याज में देकर करता था कमाई