Homeशिक्षाअसाइनमेंट के अनुसार 10वीं के छात्रों को मिलेगा अंक, नंबर से संतुष्ट...

असाइनमेंट के अनुसार 10वीं के छात्रों को मिलेगा अंक, नंबर से संतुष्ट नहीं होने पर दे सकते हैं परीक्षा, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

रायपुर @ News-36.छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के.गोयल ने इस सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिया है। जिसमें यह कहा गया है कि कि मंडल द्वारा जारी असाइनमेंट के आधार पर विद्यार्थियों को अंक प्रदाय किये जायेंगे । यदि किसी छात्र ने असाइनमेंट नहीं किये हैं या असाइनमेंट में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं किये हैं, तो ऐसी स्थिति में उसे न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्रदाय किये जायेंगे । यदि कोई विद्यार्थी प्राप्तांकों से असंतुष्ट रहता है तो कोरोना महामारी नियंत्रित होने के पश्चात् उसे श्रेणी सुधार हेतु परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी।
3 मई से शुरू होने की वाली थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 3 मई 2021 से 24 मई 2021 तक आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की जाती है । कोरोना महामारी की परिस्थिति में सुधार के पश्चात् नई समय सारिणी जारी की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!