नई दिल्ली @ news-36.किक्रेटर सुरैश रैना ने अपनी 65 साल की मौसी के लिए ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई। जिस पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने लिखा है कि भाई टेंशन न लें, ऑक्सीजन सिलेंडर भेज रहा है। जो 10 मिनट के अंदर पहुंच जाएंगी। बता दें कि क्र्रिकेटर सुरैश रैना ने अपनी मौसी की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया था। बता दें कि एक्टर सोनी सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही में वहभी कोरोना वायरस के चपेट में आए थे और कोरोना को मात देकर लोगों की सेवा करने लौट गए हैं।