नौतनवा, दुर्ग-अजमेर स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त कोच की सुविधा

1633
Advertisement only

रायपुर @ news-36. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 02 जोड़ी स्पेशल गाडिय़ों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।

(1) गाड़ी संख्या 08205/08206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-। सह एसी-।। कोच की सुविधा दुर्ग से 15 जुलाई से 11 नवम्बर 2021 तक और नौतनवा से 17 जुलाई 2021 से 13 नवम्बर 2021 तक उपलब्ध रहेगी ।


(2) गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 11 जुलाई से 01 अगस्त 2021 तक और अजमेर से 12 जुलाई 2021 से 02 अगस्त 2021 तक उपलब्ध रहेगी।

Previous articleखालसा फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को दिए 15 कंसट्रेटर मशीन
Next articleकांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धोखाधड़ी का केस दर्ज