दुर्ग @ news-36. अपर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने आज सेक्टर-9 हास्पिटल का जायजा लिया। टीम के साथ हास्पिटल प्रबंधन से कोविड मरीजों के स्वास्थ्य, गंभीर मरीजों की स्थिति, रेमडेसिविर जैसी दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही मरीजों के परिजनों की काउंसिलिंग की बेहतर व्यवस्था करने कहा। जिससे उन्हें समय-समय पर मरीजों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी मिलती रहे।
अपर कलेक्टर ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि वैक्सीनेशन की ड्राइव जितनी तेज होगी, कोरोना संक्रमण से निपटने में उतनी ही आसानी होगी। 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने कहा। उन्होंने कांटैक्ट ट्रेसिंग जोर देते कहा कि टे्रसिंग जितनी बेहतर होगी, कोरोना संक्रमण से लडऩे में मदद मिलेगी। चौधरी ने हास्पिटल मैनेजमेंट से कोविड मरीजों के आइसोलेशन को भी सुनिश्चित रखने कहा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह के समन्वय की आवश्यकता है तो इसके लिए प्रशासन पूरी मदद करेगा। कोविड संक्रमण का प्रसार रोकने बेहद जरूरी है कि कोविड मरीजों का आइसोलेशन सुरक्षित रखा जाए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
अपर कलेक्टर की टीम ने प्रबंधन को सेक्टर-9 हास्पिटल में व्यवस्था सुधारने दिए निर्देश
Advertisement only