दुर्ग @news-36.श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत संचालित प्रदेश के एकमात्र वेटनरी कॉलेज अंजोरा, दुर्ग की 80 सीटों एवं मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा की 100 सीटों में प्रवेश नीट (NEET) 2021 की प्रावीण्यता सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्री वेटरनरी टेस्ट के प्रावीण्य सूची के अनुसार वेटरनरी पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा।
अंजोरा में प्रदेश का एकमात्र वेटरनरी कॉलेज
प्रदेश का एकमात्र वेटनरी कॉलेज अंजोरा दुर्ग में है। वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया ने शैक्षणिक सत्र 2021 22 के लिए 80 सीट की मान्यता दी है। इसी प्रकार प्रदेश का एकमात्र फिशरीज कॉलेज कबीरधाम और डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज रायपुर में है। फिशरीज कॉलेज की 100 सीटों में नीट 2021 की प्रावीण्य सूची के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा।डेयरी टेक्नालॉजी कॉलेज कबीरधाम और तखतपुर के डेयरी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में पीईटी की प्रावीण्य सूची के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। डेयरी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 60 सीटें हैं।
वेटरनरी पॉलिटेक्निक में 390 सीटें
विश्वविद्यालय के अंतर्गत सुरजपुर,महासमुंद, जगदलपुर और राजनांदगांव समेत चार वेटरनरी एनिमल हसबेंडी पॉलिटेक्निक कॉलेज और बेमेतरा में एक फिशरीज पॉलिटेक्निक कॉलेज है। एनिमल हसबेंडरी में 80 80 सहित कुल 360 सीटें हैं। फिशरीज साइंस की 30 सीटें हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यापमं द्वारा प्री-एग्रीकल्चर एवं प्री-वेटरनरी टेस्ट लिया जाएगा।
पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालऋऋय,अंजोरा, डेयरी टेक्नोलॉजी महाविद्यालय, रायपुर एवं मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा की स्नातकोत्तर (पी.जी.एवं पी.एच.डी.) में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सी.ई.टी.) 2021 लिया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सीटों की विषयवार एवं विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cgkv.ac.in पर उपलब्ध है। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति, निदेशक शिक्षण एवं अधिष्ठाता वेटनरी कॉलेज, बिलासपुर डाॅ एस.पी. इंगोले ने बताया कि छात्र छात्राएं किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए महाविद्यालय के लैंडलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।