HomeEntertainmentCrimeNewai Scandal:: सीरियल देखकर दिया था घटना को अंजाम, गिरफ्तारी के डर...

Newai Scandal:: सीरियल देखकर दिया था घटना को अंजाम, गिरफ्तारी के डर से बिहार भाग गए थे बिहार, पुलिस ने जब्त किया कार, मोटर सायकल

दुर्ग @ News-36.नेवई में फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर घटना को अंजाम दिया था। गिफ्तारी के डर से बिहार भाग गया था। आज दुर्ग पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकुल सोना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस उनके साथी आरोपी नागेन्द्र कुमार की पता साजी चल रही है।बता दें कि इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
प्रेस कान्फ्रेस में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि बताया कि कार्रवाई के डर से दोनों राज्य से बाहर भाग गए थे। मुखबिर की सूचना की पुष्टि होने पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने नालंदा जिले के एसपी हरि प्रसाद से संपर्क कर मदद मांगी। उन्होंने आवश्यक सुविधा एवं संसाधन उपलब्ध कराया गया। ग्राम परबलपुर में घेरा बंदी कर आरोपी मुकुल सोना को हिरासत में लिया गया। मुकुल सोना इससे पहले भी जेल जा चुका है।

पूछताछ पर मुकुल सोना ने बताया कि दबिश के पहले ही अन्य आरोपी नागेन्द्र कही चला गया. पुलिस टीम द्वारा नागेन्द्र की पता तलाश की जा रही है. मुख्य आरोपी मुकुल सोना के बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल, वाई-फ ाई राउटर, देशी कट्टा, मारूति कार 800, मोटर सायकल पल्सर 200-जब्ती की गई. आरोपी मुकुल सोना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.
यह था मामला
5 जुलाई 2021 को करीब 12:30 बजे बृजेश राय उर्फ पिंकी राय पर 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थाना नेवई क्षेत्र के टंकी मरोदा बस्ती में फायरिंग की थी। उनकी शिकायत पर नेवई थाना में अपराध 307 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। एसपी प्रशांत अग्रवाल तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे थे। घटना में प्रयुक्त कार एवं आरोपियों के संबंध में पतासाजी के लिए शहर के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरा का फु टेज प्राप्त कर विश्लेषण कर रही थी कि पांच दिन बाद 10 जुलाई को रिसाली क्षेत्र में फायरिंग की दूसरी घटना सामने आ गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के धरपकड़ के लिए ठिकानों पर दबिश दी गई। इसी दौरान आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने के लिए पीडि़त को जान से मारने की धमकी देने की बात सामने आई।

आरोपियों तक ऐसी पहुंची पुलिस
फिर पुलिस ने जिले के तमाम निगरानी बदमाश, सजायाफ्ता अपराधियों की लिस्टिंग कर उनको थाना बुलाकर कड़ाई से पूछताछ किया। पूछताछ में तीन अज्ञात आरोपियों की पहचान नेवई क्षेत्र के बदमाश मुकुल सोना उर्फ सोनू तथा उसके दो सहयोगी मुकेश सिंह उर्फ पंचर, नागेन्द्र कुमार के रूप में हुई। पहचान के बाद इनकी गिरफ्तारी के लिए ठिकानो पर दबिश दी गई। लेकिन तीनों आरोपी वहां नहीं मिले। मुकुल के अन्य साथी विश्वजीत एवं लक्की जार्ज, संजय जोशी को भी गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया को संचालित करने वाले प्रखर चंद्राकर एवं अपचारी बालक के खिलाफ धारा 294, 506, 212, 34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
मामले में आरोपियों की मदद करने वाले अन्य सहयोगियों जैसे सरज पाल निवासी नेवई, अशोक जांगडे निवासी ग्राम हनोदा पद्यमनाभपुर, मंगल सिंह निवासी स्टेशन मरोदा, पुलकित चंद्राकर निवासी मरोदा सेक्टर, गोपेन्द्र बाग निवासी पेशंनबाडा, रायपुर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!