रायपुर @ news-36.आईसीआईसीआई बैंक के पदाधिकारियों ने कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात कर 25 नग ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और 5 नग वाटर कूलर प्रदान किया। मंत्री चौबे ने कोरोना संकट काल में मरीजों एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए बैंक द्वारा स्वस्फूर्त की गई सहायता की सराहना की। मंत्री चौबे ने कहा कि, कोरोना से पीडि़त लोगों की जीवन रक्षा और मानवता की सेवा का समय है। ऐसे समय में बैंक ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।
आईसीआईसीआई बैंक छत्तीसगढ़ के रीजनल हेड रामकृष्ण कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और पीडि़तों की मदद के लिए सीएसआर मद से लगातार सहायता पहुंचाए जाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 25 नग ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं 5 नग वाटर कूलर बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के कोविड मरीजों की मदद के लिए विशेष तौर पर बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया है। मंत्री रविन्द्र चौबे ने आईसीआईसीआई बैंक द्वारा कोविड मरीजों की सहायतार्थ प्रदत्त ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और वाटर कूलर को साजा विधानसभा क्षेत्र स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए रवाना करने के साथ ही बैंक पदाधिकारियों का आभार जताया। इस अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।